ब्यूरो रिपोर्ट,लखनऊ : चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव को देखते हुए कई अधिकारियों के तबादले किये हैं.योगी सरकार ने कल आबकारी अधिकारियों के तबादले Transfer of officers कर दिए हैं. यह तबादले केंद्रीय चुनाव आयोग के उसे आदेश के तहत किए गए हैं,जिसमें कहा गया था कि कोई भी आधिकारी 3 साल से ज्यादा किसी एक जिले या स्थान पर तैनात नहीं रह सकता.
Transfer of officers में इनके नाम शामिल
इन तैनाती के चलते संजय कुमार जिला आबकारी अधिकारी संत कबीर नगर बनाए गए हैं. जबकि प्रमोद कुमार गोयल जिला आबकारी अधिकारी सुल्तानपुर बने.जितेंद्र कुमार सिंह को अयोध्या का नया जिला आबकारी अधिकारी, सुशील कुमार मिश्रा सहायक आबकारी आयुक्त गंग डिस्टलरी संडीला में तैनात किया गया है. अतुल चंद्र त्रिवेदी जिला आबकारी अधिकारी महाराजगंज, मुबारक अली जिला आबकारी अधिकारी प्रतापगढ़ बनाए गए हैं .राकेश कुमार सिंह जिला आबकारी अधिकारी लखनऊ बने हैं ,सुदर्शन सिंह सहायक आबकारी आयुक्त पलिया असवानी,खीरी में तैनात कर दिए गए हैं .इसी तरह अन्य कई पदों पर तैनात जिला अधिकारियों का तबादला हुआ है.प्रदेश सरकार ने 84 मनोरंजन एवं निरीक्षकों के पदों को उच्चीकृत करते हुए,उन्हें स्टेट जीएसटी विभाग में राज्य कर अधिकारी का पद प्रदान किया गया है.
मेट्रिक लेवल 6 की पदों पर निरीक्षक के पद पर तैनात किया गया था
प्रदेश में राज्य में सेवा कर प्रणाली यानी जीएसटी लागू होने के परिणाम स्वरुप मनोरंजन कर विभाग का संविलयन वाणिज्य कर विभाग में कर दिया गया था. मनोरंजन कर विभाग में कार्यरत आमोद में पणकर निरीक्षकों को वाणिज्य कर विभाग में मृत संवर्ग के रूप में निरीक्षक संवर्ग का गठन करते हुए, उत्तर प्रदेश माल एव सेवाकर अधिनियम 2017 के प्रावधानों के तहत वेतनमान 9300-34800 ग्रेड पे 4200 और पुनरीक्षित वेतनमान मेट्रिक लेवल 6 की पदों पर निरीक्षक के पद पर तैनात किया गया था. 16 जनवरी को एक आदेश कार्यक्रम वर्ग में वर्तमान में कार्यक्रम 84 अध्यक्षों को एकमुश्त राज्य कर अधिकारी की सीधी भर्ती के रिक्त पदों के सापेक्ष राज्य कर अधिकारी पर उच्चीकृत करते हुए निरीक्षकों का पद नाम राज्य अधिकारी के कर दिया गया.