Thursday, April 24, 2025

उत्तर प्रदेश विधानसभा का तीन दिवसीय शीतकालीन सत्र शुरु, सीएम आदित्यनाथ ने दी नेताजी को श्रद्धांजलि

सोमवार से उत्तर प्रदेश विधानसभा का तीन दिवसीय शीतकालीन सत्र शुरु हुआ. 5 दिसंबर सोमवार से शुरु हुआ ये सत्र 8 दिसंबर यानी गुरुवार को खत्म होगा. लखनऊ में विधानसभा के शीतकालीन सत्र के शुभारम्भ के अवसर पर सदन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने कहा, “मुलायम सिंह यादव 3 बार प्रदेश के मुख्यमंत्री पद पर रहे. मुलायम सिंह यादव के निधन से भारतीय राजनीति के एक संघर्षशील युग का अंत हो गया. मैं उनके प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति की कामना करता हूं.”


विधानसभा सत्र के पहले दिन मुख्यमंत्री ने विधान भवन में नए बने कॉरिडोर और ‘सत्ता पक्ष लॉबी’ व ‘प्रति पक्ष लॉबी’ का उद्घाटन भी किया.

सत्र में पेश होगा पूरक बजट
सरकार राज्य विधानसभा में 2022-2023 के लिए अपना पहला पूरक बजट पेश करेगी. सरकारी सूत्रों ने मुताबिक सरकार चाहती है कि पूरक बजट छह दिसंबर को पारित हो जाए और सात दिसंबर को सदन में विधायी कामकाज हो.

विपक्ष ने 5 दिसंबर को सत्र बुलाने का किया था विरोध
सरकार के विधानसभा सत्र बुलाने की तारीखों को लेकर विपक्ष ने आपत्ति जताई थी. विपक्ष का कहना है कि 5 दिसंबर को दो विधानसभा सीटो (रामपुर और खतौली) और एक लोकसभा सीट (मैनपुरी) में मतदान है. ऐसे में सदन के सत्र और मतदान की तारीखें मेल खाता है. समाजवादी पार्टी का कहना है कि जिस दिन मतदान हो रहा है उसी दिन विधानसभा सत्र बुलाना गलत है. और इसे स्थगित करने की मांग की थी.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news