भगवान श्री राम की नगरी अयोध्या में भोजपुरी सिने अवार्ड 2024 का आयोजन होने वाला है. 4 दिसंबर को होने वाले इस कार्यक्रम के आयोजक हैं दिल्ली प्रेस की सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली पत्रिका सरस सलिल. 5वां सरस सलिल भोजपुरी सिने अवार्ड 2024 का अयोध्या महोत्सव के बीच आयोजित किया जायेगा.

सहादतगंज स्थित फॉरएवर लॉन में होगा आयोजन
इस मामले की जानकारी आज अवार्ड शो के संयोजक विवेक पांडेय और बृहस्पति कुमार पाण्डेय ने दी. उन्होंने बताया कि अयोध्या के सहादतगंज स्थित फॉरएवर लॉन में 5वां सरस सलिल भोजपुरी सिने अवार्ड आयोजित किया जाएगा. इस अवार्ड शो में सम्मान देने के साथ -साथ मनोरंजन का भी भरपूर तड़का होगा. सरस सलिल अब तक 4 बार इस अवार्ड का सफल आयोजन कर चुकी है, जिसमें यूपी – बिहार में सर्वाधिक बोली और समझी जाने वाली भाषा भोजपुरी के कलाकारों के योगदान को सराहने और स्ममानित करने के लिए बनाया गया है.
भोजपुरी इंडस्ट्री के निर्माता, निर्देशक, कलाकार और टेक्निशियंस को किया जाता है सम्मानित
उन्होंने बताया कि भोजपुरी सिने जगत से जुड़े निर्माता, निर्देशक, कलाकार और टेक्निशियंस को सम्मानित करने का उत्सव एक बार फिर से आने वाला है, जिसकी तैयारी अभी से शुरू हो गयी है. इसमें साल 2023 में बनी फिल्मों को प्रवेश मिलेगी. 5वां सरस सलिल भोजपुरी सिने अवार्ड में भोजपुरी सिनेमा के जाने माने सितारों का दिल छू लेने वाला परफॉरमेंस भी आकर्षण का केंद्र होगा. हर साल की तरह भोजपुरी सिनेमा के निर्माता, निर्देशक, टेक्निशियंस और बड़े सितारे अवार्ड समारोह में उपस्थित होकर समारोह की गरिमा को सुशोभित करेंगे. यह अवार्ड इस बार बेहद ख़ासा इसलिए होने वाला है कि इसी वक्त में अयोध्या में भगवान श्री राम का दीदार भी होने वाला है और इस पावन अवसर पर कला और कलाकारों को सम्मान भी मिलेगा.
ये भी पढ़ें- Bihar Doctors Strike: एक दिन की हड़ताल पर गए डॉक्टरों की होगी सैलरी कट,.

