Friday, November 28, 2025

गोरखपुर नक्षत्रशाला की जल्द बदलेगी तस्वीर, सीएम योगी ने ऑडिटोरियम को थ्री-डी बनाने और नक्षत्रशाला को बेहतर बनाने का दिया निर्देश

- Advertisement -

लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनपद गोरखपुर में स्थित वीर बहादुर सिंह नक्षत्रशाला पहुंचे थे आंशिक सूर्यग्रहण को देखने. उन्होंने टेलिस्कोप और विशेष चश्मे से खगोलीय घटना को देखा और वैज्ञानिकों से ग्रहण के बारे में जानकारी ली. इसके बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां खगोलीय घटनाओं को लाइव देखने के लिए ज़रूरी उपकरणों की व्यवस्था की जाए.

मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी को नक्षत्रशाला की खाली भूमि पर साइंस पार्क के साथ ही नक्षत्रशाला के ऑडिटोरियम को थ्री-डी बनाने, नक्षत्रशाला के लिए जरूरी अन्य कार्यों का भी प्रस्ताव शीघ्र शासन को भेजने का निर्देश दिया. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जल्द से जल्द इस नक्षत्रशाला की स्थिति को सुधारने की कोशिश की जाए ताकि इसका बेहतर इस्तेमाल हो सके. उन्होंने कहा कि ब्रह्मांड के बहुत से रहस्यों को अभी उद्घाटित किया जाना शेष है. इन रहस्यों का पता लगाकर मानव कल्याण का मार्ग और प्रशस्त किया जा सकता है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news