Friday, November 28, 2025

Guru Govind Singh: ‘वीर बाल दिवस’ कार्यक्रम में पहुंचे सीएम योगी, गुरु गोबिंद सिंह के साहिबज़ादों दी श्रद्धांजलि

- Advertisement -

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को ‘वीर बाल दिवस’ कार्यक्रम में शामिल हुए. मुख्यमंत्री योगी ने गुरु गोबिंद सिंह (Guru Govind Singh) के पुत्रों के बलिदान को नमन करते हुए कहा कि यह बलिदान हमें युगों-युगों तक प्रेरणा प्रदान करेगा. सीएम ने एक ट्वीट कर कहा, “ ‘वीर बाल दिवस’ पर श्री गुरु गोबिन्द सिंह (Guru Govind Singh) जी महाराज के साहिबजादों के बलिदान को कोटि-कोटि नमन!” आगे उन्होंने कहा कि “साहिबजादों का पावन बलिदान युगों-युगों तक राष्ट्र और धर्म की रक्षा के लिए हम सभी को प्रेरणा प्रदान करेगा.”

दुश्मन के सामने सिर नहीं झुकाना

‘वीर बाल दिवस’ कार्यक्रम में बोलते हुए मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि गुरु गोबिंद सिंह (Guru Govind Singh) जी महाराज के साहिबजादों का बलिदान हमें सिखाता है कि हालात चाहे कैसे भी हो हमें दुश्मन के सामने सिर नहीं झुकाना है.

ये भी पढ़े- Corona: उत्तर प्रदेश में आगरा के बाद उन्नाव में मिला कोविड संक्रमण…

गुरु परंपरा से जुड़े गुरुद्वारों के विस्तार के लिए हम लोग तैयार हैं.

‘वीर बाल दिवस’ के मौके पर मुख्यमंत्री ने सिख समुदाय को ये कहकर खुश कर दिया कि “गुरु परंपरा से जुड़े गुरुद्वारों के सौंदर्यीकरण एवं विस्तार के लिए हम लोग तैयार हैं.”

क्रांतिकारी सरदार उधम सिंह की जयंती पर भी दी श्रद्धांजलि

इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी ने महान क्रांतिकारी सरदार उधम सिंह को भी श्रद्धांजलि अर्पित की. अपने एक और ट्वीट में सीएम ने कहा, “मां भारती की सेवा में अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले महान क्रांतिकारी सरदार उधम सिंह की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि.” उन्होंने कहा कि “उनका संघर्षशील, त्यागमय व ध्येयनिष्ठ जीवन राष्ट्र सेवा का दिव्य प्रतिमान है.”

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news