लखनऊ : उत्तर प्रदेश में मुरादाबाद सीट पर अंदरुनी उठापटक का समाजवादी पार्टी अब अपने ही पार्टी के अंदर नाराजगियों का शिकार हो रही है. हाल ही में रामपुर सीट को लेकर काफी असमंजस की स्थिति रही.यहां तक कि रामपुर में अखिलेश यादव का आजम खान समर्थकों ने विऱोध तक कर दिया. अब इस बीच मुरादाबाद से सपा उम्मीदवार एसटी हसन ST Hassan ने अपनी उम्मीदवारी छोड़ने की बात कही है. ST Hassan को उम्मीदवार घषित किये जाने के बाद सपा ने उन्हें हटा कर रुचिवीरा को उम्मीदवार बनाने का फैसला किया है.
ST Hassan की जगह रुचीवीरा होंगी मुरादाबाद उम्मीदावर
दरअसल पिछले दिनों समाजवादी पार्टी ने जो सीटों का बंटवारा किया उसमें मुरादाबाद सीट से पार्टी के वरिष्ठ नेता एसटी हसन को टिकट दिया गया . एसटी हसन ने अपना नामांकन भी दाखिल कर दिया था लेकिन अब उन्हें ये सीट छोड़नी पड़ रही है. एसटी हसन ने साफ कर दिया है कि वो मुरादाबाद सीट से अपना नाम वापस ले रहे हैं. मीडिया से बात करते हुए एसटी हसन ने खुद को पार्टी का फरमाबरदार बताते हुए कहा कि पार्टी जिसे चाहे लड़ाये, जहां से चाहे लड़ायें. समाजवादी पार्टी ने मुराबाबाद से अब पार्टी का टिकट रुचिवीरा को दिया है जो आजम खान के खेमे की मानी जाती हैं.
पार्टी की आईडियोलॉजी सबसे उपर- एसटी हसन
मुरादाबाद से नाम वापसी को लेकर एसटी हसन ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि टिकट मिलने या ना मिलने से मेरी शख्सियत कम नहीं हो जायेगी. जो हमारी आइडियोल़ॉजी है, वो मुलायम सिंह और अब अखिलेश यादव की आइडियोलॉजी है, हम उनके साथ हैं. लगे हाथ एसटी हसन ने मुस्लिम कार्ड खेलते हुए ये भी कहा कि पिछले 80 सालों में यहां का मुसलमान हमेशा दुखी रहा है. हलांकि अखिलेश यादव ने ही मुझे संसद में भेजा. इसलिए जो इंसाफ की बात होगी वही मैं करुंगा.
आजम खान के साथ मुलाकात के बदला कैंडिडेट
जानकारी के मुताबिक कुछ दिन पहले सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव सीतापुर के जेल मे बंद सपानेता आजम खान से मिलने पहुंचे. कहा जा रहा है कि इस मुलाकात के बाद ही मुरादाबाद से एस टी हसन को हटा कर रुचिवीरा को टिकट देने पर मुहर लगाई गई. दरअसल सूत्रों के हवाले से खबर है कि जेल में मुलाकात के दौरान आजम खान ने अखिलेश यादव से खुद रामपुर से लड़ने की बात कही,जिसे अखिलेश यादव ने नकार दिया. इसके बात खबर रामपुर तक पहुंची तो आजम खान के समर्थकों ने अखिलेश यादव के ही खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरु कर दिया औऱ चुनाव के बहिष्कार तक का ऐलान कर दिया. यही आग मुरादाबाद पहुंची और किसी तरह आजम खान के करीबी रुचिवीरा को टिकट देकर अखिलेश यादव मामले को शांत करने में लगे हैं.
रामपुर से कौन सपा उम्मीदवार लड़ेगा चुनाव ?
आजम खान के प्रभुत्व वाले रामपुर से अब तक वही उम्मीदवार चुनाव लड़ता आया है जिसे आजमन खान का समर्थन हासिल रहा है. इस बार जब आजम खान जेल में हैं, तो सवाल उठ रहे हैं कि वो कौन उम्मीदवार होगा जिसे आजम खान के समर्थक यहां से चुनाव लड़ाने के लिए तैयार होंगे. कहा जा रहा है कि मुरादाबाद से हटा कर एसटी हसन को रामपुर सीट पर भेजा जा सकता है. सपा ने अभी तक रामपुर के लिए उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है.