Thursday, January 22, 2026

भव्य-दिव्य दीपोत्सव-2022-‘ श्री राम को नमन है, श्री राम का वंदन है

भव्य-दिव्य दीपोत्सव-2022′ के लिए पूरी तरह से सज धज कर अयोध्या नगरी तैयार है. आज पीएम मोदी दीपोत्सव के भव्य उत्सव में हिस्सा लेने पहुंच रहे हैं.शाम को पीएम मोदी श्रीराम मंदिर के गर्भगृह के स्थान पर स्थित धर्मध्वज के सामने पांच खास दीयों को जलाकर दीपोत्सव 2022 का शुभारंभ करेंगे.ये दीये पंच त्तत्व (धरती आकाश जल वायु और अग्नि) के प्रतीक होंगे.

इससे पहले उत्तर प्रदेश सरकार ने दीपोत्सव 2022 के लिए नया एंथम जारी किया है.”श्रीराम को नमन है,श्रीराम का वंदन है”..वीडियो में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश में रामराज्य सरकार है. इस दापोत्सव एक दीया श्री राम जन्मभूमि के निर्माण के लिए जलायें , एक दीया आस्था का प्रेम का विश्वास का,एक दीया अयोध्या को चहुमुखी विकास का…..एक दीया तरक्की की उंची उड़ान का, एक दीया दीपों के नये कीर्तिमान का जलायें.

Latest news

Related news