Thursday, January 22, 2026

मैनपुरी में जीत से खुश शिवपाल यादव, कहा आज से एसपी-पीएसपी हुआ एक, हम इसी समय का कर रहे थे इंतजार

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव यादव कुनबे के लिए एकजुटता का सबब बन गए. मैनपुरी में डिंपल यादव की जीत पक्की होते ही समाजवादी पार्टी और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी ने एक जुट होने का एलान कर दिया. चाचा शिवापाल यादव ने एक ट्वीट किया है. शिवपाल यादव ने ट्वीट में लिखा, ”मैनपुरी संसदीय क्षेत्र के मतदाताओं से मिले आशीर्वाद, स्नेह व अपार जनसमर्थन के लिए सम्मानित जनता, शुभचिंतकों, मित्रों व कर्मठ कार्यकर्ताओं का हृदय से आभार. जसवंतनगर की सम्मानित जनता द्वारा श्रीमती डिम्पल यादव जी को दिए गए आशीर्वाद के लिए जसवंतनगर वासियों का सहृदय धन्यवाद.”
खुद अखिलेश यादव ने भी दोनों पर्टी के विलय की खबर सोशल मीडिया पर दी

मैनपुरी उपचुनाव में निर्णायक बढ़त मिलने के बाद समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव पिता मुलायम सिंह यादव की समाधी स्थल पर पहुंचे. यहां उन्होंने नेताजी को नमन किया. इसके बाद कार्यकर्ताओं के बीच से होते हुए अखिलेश यादव चाचा शिवपाल सिंह यादव के पास पहुंचे. उन्होंने चाचा शिवपाल सिंह यादव के पैर छूकर आशीर्वाद लिया. उसके बाद दोनों काफी देर तक कार्यकर्ताओं के बीच बैठे नजर आए.

Latest news

Related news