Saturday, September 30, 2023

ओमप्रकाश राजभर को बड़ा झटका. सुभासपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष समेत 30 लोगों ने दिया इस्तीफा

मऊ :  उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महेन्द्र राजभर ने 30 अन्य पदाधिकारियों के साथ इस्तीफा दे दिया है. मऊ में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर पर बड़ा आरोप लगाते हुए नेताओं ने कहा कि ओमप्रकाश राजभर एक दलबदलू नेता हैं. नाराज नेताओं ने ये भी कहा कि ओमप्रकाश राजभर की पार्टी भी परिवारवाद वाली पार्टी हो गई है .

महेंद्र राजभर ने कहा कि जिसके लिए पार्टी बनी है उस मुद्दे से वह भटक गए हैं. गरीबों, वंचितों, शोषण के विरुद्ध लड़ाई लड़ने वाली पार्टी अब परिवारवाद वाली पार्टी हो गई है. अब पार्टी को मुख्तार अंसारी चलाते हैं और उनके कहने पर ही कोई निर्णय लेते हैं.

चुनाव में किसको टिकट देना है किसको लड़ाना है इस बात का निर्णय पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ मिल बैठकर नहीं लेते हैं बलकि मुख्तार अंसारी से पूछकर निर्णय लेते हैं जिससे नाराज होकर आज तमाम नेताओं ने इस्तीफा  दे दिया.

Latest news

Related news