Thursday, January 22, 2026

Corona: उत्तर प्रदेश में आगरा के बाद उन्नाव में मिला कोविड संक्रमण का दूसरा मामला

उत्तर प्रदेश में भी कोरोना (Corona) दस्तक देने लगा है. आगरा के बाद के उन्नाव में कोविड का एक मामला सामने आया है. दरअसल यहां एक युवक ने दुबई जाने के लिए अपना कोरोना टेस्ट करवाया था. जिसमें उसकी रिपोर्ट कोरोना (Corona) पॉजिटिव आई है.

आइसोलेट किया गया युवक

कोरोना (Corona) टेस्ट पॉजिटिव आने की खबर पर अनुमंडल पदाधिकारी अंकित शुक्ला के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम युवक के घर पहुंची. टीम ने युवक के परिजनों समेत 20 लोगों के सैंपल लिए. स्थानीय प्रशासन ने युवक को कोविड प्रोटोकॉल के तहत आइसोलेट कर दिया है. इसके अलावा उसके सेंपल को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेज जाएगा. आपको बता दें यह युवक उन्नाव के हसनगंज तहसील क्षेत्र के कोरौरा गांव का रहने वाला है.

ये भी पढ़ें- Corona: बिहार के गया में दलाई लामा के कार्यक्रम में मिले 5 कोरोना संक्रमित,…

रविवार को आगरा में मिला था एक कोरोना पॉजिटिव

गौरतलब है कि रविवार को चीन से लौटे एक 40 वर्षीय व्यक्ति का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया था. जिसके बाद उसे मुख्य चिकित्सा अधिकारी अरुण श्रीवास्तव आगरा में अपने घर में आइसोलेट कर दिया गया है. संक्रमित व्यक्ति दो दिन पहले ही भारत लौटा था. अधिकारियों ने कहा कि 25 नवंबर के बाद जिले में यह पहला कोरोना (Corona) पॉजिटिव मामला सामने आया है.

Latest news

Related news