उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड (Cold wave) पड़ रही है. ठंड के साथ ही कोहरा की मोटी चादर भी छाई हुई है. उत्तर प्रदेश सरकार ने शीतलहर (Cold wave) के देखते हुए लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश के कई जिलों में स्कूल 14 जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया है.
ये बी पढ़ें-UP Government: अच्छे आचरण वाले कैदियों की होगी रिहाई. यूपी सरकार का फैसला
9 से 14 जनवरी तक स्कूल बंद
शीत लहर (Cold wave) को देखते हुए बच्चों को स्कूलों पहुंचे में आ सकने वाली दिक्कतों का सोचते हुए विभिन्न जिलों के जिलाधिकारियों ने नोटिस जारी किया है. इस नोटिस में कहा गया है कि शीत लहर (Cold wave) के चलते छात्रों को स्कूल पहुंचने में हो रही कठिनाई को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल 9 से 14 जनवरी तक बंद रखें जाएंगे.