बुधवार को समाजवादी पार्टी के विधायक शेरवानी पहनकर विधानसभा पहुंचे. खुद एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव भी लाल टोपी और काली शेरवानी में नज़र आए. बताया गया कि ये परिधान आज़म खान (Azam Khan) के समर्थन में पहना गया है. समाजवादी मीडिया सेल ने अपने नेता की शेरवानी में फोटे शेयर कर लिखा है “हुज़ूर आज का ‘बजट’ शेरवानी में बड़ी-बड़ी उम्मीदों की मेज़बानी में”
हुज़ूर आज का ‘बजट’ शेरवानी में
बड़ी-बड़ी उम्मीदों की मेज़बानी में pic.twitter.com/WM17u59xwO— SamajwadiPartyMediaCell (@MediaCellSP) February 22, 2023
सरकार व्यक्तिगत प्रतिशोध के कारण आजम खां को प्रताड़ित कर रही है- एसपी विधायक
एसपी विधायकों का कहना था कि वह अपने नेता आज़म खान के समर्थन में शेरवानी पहन के पहुंचे है. उन्होंने बताया कि “यह उनके नेता मोहम्मद आजम खान (Azam Khan) को समर्थन देने का उनका तरीका था, जिन्होंने न केवल राज्य विधानसभा की सदस्यता खो दी है बल्कि मतदान का अधिकार भी खो दिया है.”
आजम खान (Azam Khan) ही नहीं उनके बेटे अब्दुल्ला आजम की भी विधायकी रद्द करने के साथ ही उनका मतदान का अधिकार भी छीन लिया गया है.
“विधायकों ने मीडिया से कहा कि राज्य सरकार व्यक्तिगत प्रतिशोध के कारण आजम खां और उनके परिवार को लगातार परेशान और प्रताड़ित कर रही है.”
किस मामले में गई आज़म खान और उनके बेटे की विधानसभा सदस्यता
आपको बता दें, पिछले साल आज़म खान (Azam Khan) को हेट स्पीच केस में तीन साल की सजा होने के बाद विधायक की सदस्यता गवानी पड़ी थी. साथ ही रामपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव में भी हार का मुंह भी देखना पड़ा था. वहीं पिछले हफ्ते आज़म खान (Azam Khan) और उनके बेटे अब्दुल्ला आज़म को मुरादाबाद के स्पेशल एमपी/एमएलए कोर्ट ने साल 2008 के एक मामले में दोषी करार देते हुए दोनों को दो-दो साल की सजा सुनाई थी.
जिसके बाद अब्दुल्ला आज़म की भी विधानसभा सदस्यता रद्द कर दी गई है. वह स्वार से एसपी के विधायक थे.