Friday, January 16, 2026

Rain Alert हुआ जारी,यूपी में अगले तीन दिन तक बारिश का पूर्वानुमान,इन इलाकों में पड़ेगी कंपाने वाली सर्दी

लखनऊ :घने कोहरे और कंपकपाती ठंड के बीच आज मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट Rain Alert जारी किया है.यूपी में आज 3 जनवरी से अगले दो से तीन दिनों तक अलग-अलग इलाकों में बारिश हो सकती है.पश्चिमी यूपी और प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में आज गरज के साथ बारिश हो सकती हैं. जिससे ठंड और बढ़ेगी. यहां सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए हैं.

Rain Alert से मौसम का बदलेगा रूप

आज मौसम विभाग ने प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक आज 3 जनवरी को पूर्वी और पश्चिमी यूपी के एक या दो स्थानों पर गरज के साथ बारिश हो सकती है.यूपी में इन दिनों कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. कई इलाकों में घना कोहरा और सर्दी से लोग परेशान हैं.इस दौरान 4 जनवरी से 7 जनवरी तक ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान जताया गया है. आज अधिकतम तापमान में भी गिरावट देखने को मिलेगी.यूपी में इन दिनों न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच गया है. प्रदेश के कई हिस्सों में इन दिनों शीत दिवस के हालात हैं.ऐसे में खुले में रहने वाले लोगों के लिए अलाव ही सहारा है. प्रशासन ने ऐसे लोगों को रैन बसेरों में रहने की अपील की है.

इन जगहों ठंडा रहेगा दिन

यूपी में आज सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, बहराइच, लखीमपुर खीरी और सीतापुर ज़िले में कड़ाके की ठंड पड़ेगी. यहां आज का दिन ठंडा से भी अधिक ठंडा रह सकता है. जबकि अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, हापुड़, बिजनौर, बरेली, पीलीभीत, गाजियाबाद, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं और उसके आसपास के इलाकों में भी कड़ाके की सर्दी परेशान कर सकती है और लखीमपुर खीरी, पीलीभीत, शाहजहांपुर,बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली और आसपास के इलाकों में घना कोहरा पड़ने की संभावना है. ऐसे में आवाजाही में ख़ास सावधानी बरतें.

 

 

 

Latest news

Related news