Sunday, May 11, 2025

Azam Khan: प्रशासन ने Azam khan का कार्यालय और मुर्तजा हायर सेकेंडरी स्कूल को 7 दिन में खाली करने का दिया नोटिस

रामपुर जिला प्रशासन ने समाजवादी पार्टी नेता आजम खान के कार्यालय और रामपुर में खान से जुड़े मौलाना मोहम्मद जौहर ट्रस्ट द्वारा संचालित एक स्कूल को खाली कराने की प्रक्रिया शुरू करते हुए नोटिस जारी किया है. कैबिनेट ने इस हफ्ते की शुरुआत में मुर्तजा हायर सेकेंडरी स्कूल की इमारत और जमीन को वापस लेने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी, जिसे माध्यमिक शिक्षा विभाग ने 2002 में ट्रस्ट को ₹100 के वार्षिक किराए पर ट्रस्ट को पट्टे पर दिया था.

Aajam khan
Azam khan

 ट्रस्ट को सात दिन में इमारत खाली करने का दिया नोटिस

जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय को आदेश मिलने के बाद गुरुवार को पांच सदस्यीय समिति का गठन किया गया और ट्रस्ट को सात दिनों मैं खाली करने को कहा गया. बताया जा रहा है की स्कूल के 1400 छात्रों को दूसरे संस्थानों मैं भेजा जायेगा. सचिव दीपक ने जिला अधिकारी को पत्र लिखते वक़्त कहा की राज्य सरकार ने मुर्तजा हायर सेकेंडरी को लेने का फैसला लिया हैं.

जिलाधिकारी को लिखे पत्र में अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार ने कहा कि राज्य सरकार ने मुर्तजा हायर सेकेंडरी स्कूल (4,181 वर्ग फुट क्षेत्रफल में स्थित) को अपने अधीन लेने का निर्णय लिया है.

पट्टा देने की प्रक्रिया में पाई गई गलती

समाचार एजेंसी ने जिला अधिकारियों के हवाले से कहा “पुराने मुर्तजा स्कूल की रामपुर में तोपखाना रोड पर एक इमारत है. इस भूमि का स्वामित्व राज्य सरकार द्वारा माध्यमिक शिक्षा विभाग को वापस हस्तांतरित कर दिया जाएगा, ”

अधिकारियों के अनुसार, सरकारी अनुदान अधिनियम द्वारा निर्धारित ₹100 के वार्षिक प्रीमियम पर इसे पट्टे पर देने की निर्धारित प्रक्रिया का पालन करने के बजाय, तत्कालीन सरकार ने इसे ₹100 के वार्षिक किराये पर 30 साल की अवधि के लिए ट्रस्ट को पट्टे पर देने का फैसला किया था.

ये भी पढ़ें- Greater Noida AQI: ग्रेटर नोएडा में ‘सबसे’ जहरीली हवा, AQI 500 के…

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news