Friday, January 16, 2026

Dense fog: कोहरे का कहर,उड़ानें और ट्रेन हुई लेट,स्कूल की भी छुट्टी

दिल्ली:दिसंबर का महीना जाने में महज चंद रोज ही बचे हैं.लेकिन ऐसे में सर्दी अपने पूरे जोर पर है. राजधानी दिल्ली NCR समेत पूरा उत्तर भारत घने कोहरे Dense fog के चपेट में हैं.जम्मू कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, मध्य प्रदेश,राजस्थान और उत्तर प्रदेश तक घने कोहरे की चादर बिछी हुई है. सर्दीली हवाओं और कोहरे के डबल
अटैक ने जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित कर दिया है.आलम ये है कि कोहरे की वजह से सड़कों पर चलना मुश्किल हो रहा है.

Dense fog के कारण उड़ानों पर पड़ा असर

घने कोहरे की वजह से उड़ानों और ट्रेनों पर भी असर पड़ा है. दिल्ली एयरपोर्ट पर आने और जाने वाली लगभग 110 उड़ानें प्रभावित हुई हैं. वहीं दिल्ली आने वाली 25 ट्रेनें देरी से चल रही हैं.बुधवार को इस सीजन में पहली बार कई इलाकों में जीरो विजिबिलिटी देखने को मिली है. कई विमानों का रूट डायवर्ट किया गया है. सर्दी को देखते हुए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. बुधवार को घने कोहरे की भविष्यवाणी मौसम विभाग ने एक दिन पहले ही कर दी थी. कोहरे की वजह से पूरी दिल्ली कोहरे की सफेद चादर में ढक गई.इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर रात से ही घना कोहरा छाने लगा.मंगलवार को भी सुबह 6 बजे से दोपहर तक करीब 50 से ज्यादा उड़ानों में देरी हुई.12 विमानों का रूट डायवर्ट किया गया.जिसमें से 11 उड़ानों को जयपुर और एक को लखनऊ डायवर्ट किया गया.पटना से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट UK716 को इंदौर की डायवर्ट कर दिया है. इस फ्लाइट में पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद भी सवार हैं. इस फ्लाइट को शाम को 8:15 बजे दिल्ली पहुंचना था, लेकिन ये इंदौर में ही है.

कई ट्रेनें लेट चली

उत्तर रेलवे के मुताबिक बदलते मौसम की वजह से सुबह करीब 20 से ज्यादा ट्रेनें एक घंटे से अधिक समय की देरी से चलीं. कोहरे की वजह से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. स्टेशनों और एयरपोर्ट पर यात्रियों की भारी भीड़ जमा है. कड़कड़ाती ठंड में लोग कई घंटों से स्टेशनों पर गाड़ियों का इंतजार कर रहे हैं.कोहरे और कम विजिबिलिटी के कारण दुर्घटनाओं को रोकने के लिए योगी सरकार ने बसों के संचालन को लेकर निर्देश जारी किए हैं. परिवहन निगम के अधिकारियों से कहा कोहरे और कम विजिबिलिटी के कारण दुर्घटनाओं को रोकने के लिए बसों का संचालन रोककर आसपास के बस अड्डे, यात्री प्लाजा, पेट्रोल पम्प, पुलिस थाना अथवा अन्य किसी सुरक्षित स्थान पर रोक दिया जाए.कोहरा खत्म होने के बाद ही बसों का संचालन फिर शुरू कर दिया जाए.

स्कूल हुए बंद

बढ़ती सर्दी और कोहरे को देखते हुए स्कूलों के समय में भी बदलाव किया गया है. गाजियाबाद में कक्षा 1 से
8वीं तक के सभी स्कूलों का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक किया गया है. इसे लेकर जिला
बेसिक शिक्षा अधिकारी ने आदेश जारी कर दिए हैं. अलीगढ़ में 2 दिन के लिए स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है. अलीगढ़ में सभी बोर्ड के कक्षा 1 से लेकर 12 तक मान्यता प्राप्त सीबीएसई, आईसीएसई, बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूल 28 और 29 दिसंबर को बंद रहेंगे. इसे लेकर जिलाधिकारी ने आदेश दिए हैं. जालौन में कक्षा 1 से 8वीं तक
के स्कूल 31 दिसंबर तक बंद रहेंगे.

Latest news

Related news