17 लाख दीयों से बनेगा विश्व रिकॉर्ड
उत्तर प्रदेश में दीपोत्सव को और अधिक अधिक खास बनाने के लिए तैयारियां जोर शोर से चल रही है.दीपोत्सव के मौके पर सरकार ने 15 लाख दीयों की जगह 17 लाख दीये जलाने का फैसला किया है.इस बार उत्तर प्रदेश सरकार दीपोत्सव के मौके पर गिनीज बुक अपना नाम दर्ज कराने की तैयारी कर रही है. पहले सरकार ने 15 लाख दीये जलाकर विश्व रिकार्ड बनाने का फैसला किया था. अब उसे बढ़ाकर 17 लाख कर दिया गया है. दीपों की संख्या बढ़ाने के बाद पिछली बार का रिकॉर्ड भी टूटेगा. इस बार का दीपोत्सव और भी खास होगा क्योंकि इस बार भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उत्सव में शामिल होंगे. वो रामलला और हनुमानगढ़ी के दर्शन पूजन के बाद शाम को सरयू नदी में होने वाली में शामिल होंगे.
दीपोत्सव पर निकालने वाली झांकियों के लिए रथ बनाये गये हैं.इन पर श्रीराम-सीताजी की झांकी निकाली जायेगी
पूरी अयोध्या नगरी को अलग अलग हिस्सों मे बांट कर अलग अलग रंग दिये गये हैं.
घाटों से लोकर आने जाने वाले रास्तों का नामकरण किया गया है.खूबसूरत रामसेतु द्वार, जय सियाराम घाट बनाया गया है और उसे करीने से संवारा गया है.
अयोध्या में दीपोस्तव की तौयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं.
रंग बिरंगी सजवटों से पूरा शहर दमक रहा है. #Ayodhya pic.twitter.com/tWzbXr4gqT— THEBHARATNOW (@thebharatnow) October 20, 2022