Monday, July 14, 2025

विदेशी मेहमानों से गुलज़ार हुआ प्रयागराज, साइबेरियन क्रेन के आने से बढ़ी संगम की सुंदरता

- Advertisement -

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में विदेशी मेहमानों के आने से रौनक लौट आई है. सर्दियों की शुरुआत के साथ ही त्रिवेणी संगम घाट पर बड़ी संख्या में प्रवासी साइबेरियन पक्षियों ने अपना डेरा डाल लिया है. हजारों किलोमीटर का सफर तय कर पहुंचे इन प्रवासी पक्षियों ने त्रिवेणी संगम की सुंदरता में चार चांद लग दिए हैं. यहां आने वाले तीर्थ यात्रियों और पर्यटकों के लिए ये साइबेरियन पक्षी अतिरिक्त आकर्षण का केंद्र बन जाते हैं.


अक्टूबर से मार्च तक रहते हैं प्रयागराज में
सर्दियों की शुरुआत यानी अक्तूबर में ये साइबेरियाई मेहमान प्रयागराज आते हैं और मार्च में जब गर्मियां दस्तक देने शुरु करती है तब अपने घर लौट जाते हैं. इन पक्षियों के खाने पीने का प्रबंध संगम पर स्थानिय लोगों द्वारा किया जाता है. ये पक्षी काफी मिलनसार होते है. इन्हें प्रयटकों और तीर्थयात्रियों के साथ नावों पर बैठा देखा जा सकता हैं.
विदेशी मेहमानों की सुरक्षा करता है प्रशासन
हज़ारों किलोमीटर का सफर तय कर संगम आने वाले इन विदेशी महमानों का प्रयागराज के लोगों को भी बहुत इंतजार रहता है. इन पक्षियों की सुरक्षा के लिए वन विभाग और प्रशासन मिलकर तैयारी करते है. इनके अवैध शिकार पर भी पाबंदी लगाई जाती है.

साइबेरियन की ठंड से बचने आते है भारत
क्रेन पक्षी की विभिन्न प्रजातियां साइबेरिया की हड्डी जमा देने वाली सर्दियों से बचने भारत आती है. ये प्रयागराज के अलावा राजस्थान के भरतपुर, मुंबई के थाने और देश के कई हिस्सों में आते है. आपको बता दें साइबेरिया में सर्दियों का तापमान कभी-कभी -72 डिग्री सेल्सियस चला जाता है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news