उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में लड़कियों की फाइट (Gorakhpur Girls Fight) का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में नज़र आ रही लड़कियां स्कूल-कॉलेज की लग रही है. ये साफ नहीं है कि लड़ाई क्यों हुई लेकिन वीडियो में लड़कियां एक-दूसरे पर डंडे (Gorakhpur Girls Fight) चलाती और गाली-गलौज करती नज़र आ रही है.
UP, गोरखपुर में लड़कियों की फाइट का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में नज़र आ रही लड़कियां स्कूल-कॉलेज की लग रही है. ये साफ नहीं है कि लड़ाई क्यों हुई लेकिन वीडियो में लड़कियां एक-दूसरे पर डंडे चलाती और गाली-गलौज करती नज़र आ रही है. #UPPolice #UPNews #Gorakhpur #viralvideo pic.twitter.com/gHPsuPZhgE
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) February 24, 2023
एसएसपी आवास के सामने का है वीडियो
बताया जा रहा है कि वीडियो (Gorakhpur Girls Fight) गुरुवार की शाम का है. गोलघर इलाके में एसएसपी आवास के सामने की रेस्टोरेंट में ब्वॉयफ्रेंड को लेकर आपस में भिड़ गई है लड़कियां. वीडियो में पुलिस का जवान भी बीच-बचाव करता नज़र आ रहा है.
ये भी पढ़ें- Congress 85th Convention: खड़गे करेंगे CWC का गठन, संविधान सशोधन से सोनिया,राहुल और मनमोहन बनेंगे CWC का हिस्सा
पुलिस अब कर रही है लड़कियों की पहचान
गोरखपुर के SP सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई का कहना है कि, “एक वीडियो संज्ञान में आया है जिसमें लड़कियों के दो गुटों में मारपीट (Gorakhpur Girls Fight) हो रही है. इसके आधार पर दोनो पक्षों की पहचान की जा रही है, इन्हें महिला थाने बुलाया जाएगा और काउंसलिंग की जाएगी. मामले में तहरीर नहीं मिली है, तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.