प्रदेश की राजधानी लखनऊ में माफिया से नेता बने अतीक अहमद के फ्लैट पर यूपी पुलिस की पैनी नजर है. STF ने इस फ्लैट के सभी CCTV कैमरे भी ठीक कराए हैं. बताया जाता है कि प्रयागराज में उमेश पाल की हत्या से कुछ दिन पहले तक अतीक अहमद का बेटा असद इसी फ्लैट में रह रहा था. खुद अतीक अहमद और उसकी पत्नी शाइस्ता परवीन भी इस फ्लैट पर आते थे.
यूनिवर्सल अपार्टमेंट के 202 नंबर फ्लैट को किया गया सील
आपको बता दें, लखनऊ के यूनिवर्सल अपार्टमेंट में है अतीक अहमद का फ्लैट. अपार्टमेंट के गार्ड श्रीप्रकाश के मुताबिक, यूनिवर्सल अपार्टमेंट के 202 में अतीक अहमद का फ्लैट हैं जिसको कुछ समय पहले सील किया गया था. कुछ दिन पहले यहां पुलिस की टीम आई थी और फ्लैट में लगे कैमरों को चेक किया गया था उस समय अपार्टमेंट के सभी कैमरे खराब थे इसलिए STF की टीम ने सभी कैमरों को सही करने के लिए बोला था. गार्ड ने बताया कि 7 से 8 दिन पहले यहां पुलिस की टीम आई थी और अपार्टमेंट के कुछ लोगों से पूछताछ की गई थी.
असद रह रहा था इस फ्लैट में
गार्ड ने मुताबिक प्रयागराज मामले से पहले यहां अतीक अहमद का लड़का असद आया था. वह घटना के कुछ दिन पहले यहां से चला गया था. असद के साथ तीन से चार लोग साथ में आते थे. इसके अलावा जेल जाने से पहले अतीक अहमद भी इसी अपार्टमेंट के दूसरे फ्लोर के 202 नम्बर फ्लैट में आता था और यहां रुकता था अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन भी अपने परिवार वालों के साथ इस अपार्टमेंट में प्रयागराज मामले से पहले आती थी और कुछ दिन रुककर यहां से चली जाती रही है.
ये भी पढ़ें- Atiq Poster: महाराष्ट्र के बीड में लगे अतीक-अशरफ के “शहीद” लिखे पोस्टर, 4 गिरफ्तार