यूपी के रामपुर में जबरन धर्मांतरण (Forced conversion) का एक मामला सामने आया है. पुलिस ने इस मामले में एक स्थानीय चर्च के पादरी को गिरफ्तार किया है. आरोपी पादरी पोलो मसीहा पर पुलिस ने उत्तर प्रदेश में गैरकानूनी धर्म परिवर्तन निषेध अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.
सिविल लाइंस इलाके का है मामला
रामपुर के अतिरिक्त डीसीपी संसार सिंह ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया, “आरोपी के खिलाफ स्थानीय निवासी राजीव यादव की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया था, जिसे जेल भेजा जाएगा.”
डीसीपी ने कहा, “स्थानीय पुलिस स्टेशन को सूचना मिली थी कि सिविल लाइंस निवासी एक पादरी पोलो मसीहा अन्य समुदायों के लोगों को इकट्ठा कर रहा है और उनका धर्म परिवर्तन (Forced conversion) कराने का प्रयास कर रहा है.”
पुलिस अधिकारी ने कहा, “हम उससे पूछताछ कर रहे हैं और उसे जल्द जेल भेज दिया जाएग
ये भी पढ़े- Corona: उत्तर प्रदेश में आगरा के बाद उन्नाव में मिला कोविड संक्रमण का…
सीतापुर में 2 और मेरठ में हुई 9 लोगों की गिरफ्तारी
इससे पहले 21 दिसंबर को जबरन धर्म परिवर्तन (Forced conversion) के आरोप में सीतापुर पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी.
जबकि अक्टूबर में मेरठ में भी नौ लोगों को गिरफ्तार किया था. इनके खिलाफ ईसाई धर्म में कथित रूप से जबरन धर्मांतरण (Forced conversion) कराने की कोशिश के मामले में प्राथमिकी दर्ज की थी.