उत्तर प्रदेश के दादारी में बारात में डीजे बजाने और आतिशबाजी करने को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि नोएडा में उलेमाओं को बड़ा फैसला सुनाना पड़ा. नोएडा में मुस्लिम समाज के उलेमाओं ने एलान किया है कि वो ऐसी शादी में नहीं जाएंगे जहां डीजे बजेगा या आतिशबाजी की जाएगी. उलेमाओं ने ऐसे लोगों के बहिष्कार का भी एलान किया
नोएडा में उलेमाओं का कहना है कि इस्लाम में संगीत हराम है ऐसे में हम ऐसी किसी काम में शामिल नहीं होंगे जो गैर शरई हो. उलेमाओं ने कहा, “जिस भी शादी में डीजे बंजेंगे या आतिशबाजी होगी, न ही हम में से कोई उसमें शामिल होगा. फिर चाहे डीजे गाड़ी में बजे या कहीं और, जिस भी शादी में डीजे बजेंगे तो हम वहाँ की दावत में शामिल नहीं होंगे. इतना ही नहीं शादी में डीजे बजाने वालों की पहचान करके उनके जनाजे में भी हम शामिल नहीं होंगे.”
पहले भी किया गया है ऐसा एलान
इससे पहले भी पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई शहरों में ऐसा एलान हुआ है. इसी साल जून के महीने में बरेली में दरगाह आला हज़रत में एक बैठक कर इस बात का फैसला लिया गया था कि जिस शादी में डीजी या आतिशबाज़ी होगी उलेमा उसमें शामिल नहीं होंगे.