Saturday, November 15, 2025

Diwali को लेकर UP में नए दिशा निर्देश जारी,प्रशासन मुस्तैद

- Advertisement -

लखनऊ : यूपी के स्पेशल डीजी कानून व्यवस्था ने कल पुलिस मुख्यालय से बयान जारी करते हुए कहा कि धनतेरस का पर्व है और कल अयोध्या में दीपोत्सव का पर्व मनाया जाएगा. इसके बाद दीपावली Diwali है और फिर गोवर्धन पूजा, भैया दूज जैसे कई त्यौहार हैं. उन्होंने कहा कि इन सभी त्योहारों को लेकर शासन स्तर से सभी जिला मुख्यालयों को निर्देश जारी हुए हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस ने सभी तैयारियां कर ली हैं और त्योहारों को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है

Diwali पर भीड़भाड़ वाले इलाके में CCTV से होगी निगरानी

स्पेशल डीजी प्रशांत कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पूरे प्रदेश में पटाखों की करीब 2500 दुकानें लग रही हैं. उन्होंने कहा कि पटाखों से संबंधित न्यायालय से जो निर्देश मिले हैं, उसका पूरी तरीके से पालन कराया जा रहा है. प्रशांत कुमार ने बताया कि शहरी स्थानों से दूर पटाखों की दुकानें लगाई जाएंगी.प्रदेश में सभी सर्राफा बाजारों में फुट पेट्रोलिंग की जाएगी. जिले के अधिकारी अपने अपने जनपदों में महत्वपूर्ण जगहों पर फुट पेट्रोलिंग करेंगे.भीड़भाड़ वाले स्थानों, बाजारों की सीसीटीवी से निगरानी की जा रही है. इसके साथ ही 400 उपनिरीक्षक व अन्य पुलिस बल लगाया गया है.

अयोध्या में विशेष सुरक्षा व्यवस्था

उन्होंने बताया कि अयोध्या में विशेष सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए हैं.पिछली व्यवस्था से ज्यादा एलर्ट व्यवस्था है इस बार ,यूपी 112 का सेकेंड फेज लॉन्च किया गया है. इसके साथ ही प्रशांत कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इससे हम दोगुनी कॉल रिसीव करेंगे. इस बार कॉल उठाने के रेस्पॉन्स टाइम को और कम किया गया है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news