उत्तर प्रदेश सरकार ने इस साल से मदरसों (UP Madrasa) में NCERT पाठ्यक्रम शुरु करने का बड़ा फैसला लिया है. उत्तर प्रदेश मदरसा बोर्ड ने बताया कि अब धार्मिक शिक्षा के साथ-साथ मदरसों (UP Madrasa) में आधुनिक शिक्षा देने की तैयारी शुरू कर दी गई है.
ये भी पढ़े- कंझावाला सड़क हादसे में सनसनीखेज खुलासा, नशे की हालत में थी दोनों लड़कियां,…
राजकीय मदरसों का फोकस ‘आधुनिक’ शिक्षा पर रहेगा
मदरसा शिक्षा परिषद के अध्यक्ष इफ्तिखार अहमद जावेद ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा, मदरसे (UP Madrasa) के बच्चों को इस साल से एनसीईआरटी (नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग) के पाठ्यक्रम का भी अध्ययन कराया जाएगा. इफ्तिखार अहमद जावेद ने कहा कि मदसरों (UP Madrasa) में धार्मिक शिक्षा के साथ-साथ आधुनिक शिक्षा भी दी जाएगी. उन्होंने बताया कि नए शैक्षणिक वर्ष में राजकीय मदरसों का फोकस ‘आधुनिक’ शिक्षा पर ज्यादा रहेगा.
नया सिलेबस मार्च में जारी किया जाएगा
मदरसा (UP Madrasa) शिक्षा परिषद के अध्यक्ष ने कहा कि, ‘अब मदरसे के कंप्यूटर, गणित, विज्ञान की पढ़ाई भी कराई जाएगी. उन्होंने बताया की मदरसों के लिए नया सिलेबस मार्च में जारी किया जाएगा. इसके साथ ही मदरसों में भी केजी, एलकेजी और यूकेजी जैसी प्री-प्राइमरी कक्षाएं मार्च से शुरू होंगी.

