Saturday, November 15, 2025

International Airport के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या को देंगे कई नई सौगात

- Advertisement -

अयोध्या:  जनवरी 22 को नवनिर्मित राम मंदिर का उद्घाटन और भगवान राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. 22 जनवरी से पहले 30 दिसंबर को पीएम मोदी अयोध्या के मर्यादा पुरूषोत्तम राम इंटरनेशनल एयरपोर्ट Maryada Purushottam Ram International Airport का उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा पीएम अयोध्या रेलवे स्टेशन से वंदे भारत ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाएंगे.इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए देशभर के जाने-माने लोगों और संतों को भी आमंत्रित किया गया है.

Maryada Purushottam Ram International Airport
Maryada Purushottam Ram International Airport

International Airport के उद्घाटन की तैयारियां जोरों पर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 30 दिसंबर को अयोध्या दौरे को लेकर बड़ी तैयारियां की जा रही हैं.प्रधानमंत्री मंत्री सिर्फ अपने 3 घन्टे के दौरे में कई योजनाओं की सौगात देंगे.इस बार अयोध्या के लिए 3284.60 करोड़ रुपये से अधिक की 29 नई परियोजनाओं की आधारशिला रखे जाने की संभावना है.21 दिसंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर जरूरी दिशा निर्देश दिए.सीएम योगी ने जनसभा स्थल का निरीक्षण भी किया. जानकारी के मुताबिक एयरपोर्ट के बगल के मैदान में पीएम मोदी विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे.इसके साथ ही अयोध्या एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन का लोकार्पण और अयोध्या से दिल्ली जाने वाली वंदे भारत समेत दो ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे.यूपी सरकार अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर को प्राचीन शहर के विकास से जोड़कर पेश कर रही है. इसीलिए मंदिर के साथ-साथ अयोध्या में बुनियादी सुविधाओं को विश्वस्तरीय बनाने के लिए लंबे समय से काम चल रहा है.

अयोध्यावासी जयघोष के साथ पीएम पर करेंगे पुष्प वर्षा

पीएम उद्घाटन करने के बाद पास में ही बने सभा स्थल के मंच पर पहुंचेंगे.जहां उनको सुनने के लिए लगभग 2 लाख से अधिक लोगों के होने की संभावना है. इन सबके बीच एयरपोर्ट से अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन तक उनके पहुंचने का सफर सबसे खास होने वाला है. क्योंकि इस बीच साधु-संत हों या अयोध्यावासी, सभी उनका स्वागत करते दिखेंगे. जब पीएम का काफिला धर्म पथ से होते हुऐ राम पथ से गुजरेगा तो अयोध्यावासी जयघोष के साथ उन पर पुष्प वर्षा करेंगे.उनके दौरे से पहले मांग उठी है कि भक्ति पथ से गुजरते समय प्रधानमंत्री यज्ञ वेदी में दो आहुति अर्पित करें.

राम मंदिर मॉडल की तर्ज पर बनाया गया है रेलवे स्टेशन

अयोध्या का श्रीराम इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनकर तैयार है.जिसका सीएम योगी आदित्‍यनाथ और उड्डयन मंत्री ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया यहां का निरीक्षण भी कर चुके हैं. दिल्ली से पहली फ्लाइट 30 दिसंबर को इस एयरपोर्ट पर उतरेगी.मोदी अयोध्या एयरपोर्ट के साथ ही 350 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हुए अयोध्या रेलवे स्टेशन के भवन का भी उद्घाटन करेंगे.रेलवे स्टेशन के पहले चरण का सौंदर्यीकरण का काम लगभग पूरा हो चुका है.इसे राम मंदिर मॉडल की तर्ज पर बनाया गया है.

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news