उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा राजनैतिक शक्ति भगवान की शक्ति से अधिक शक्तिशाली होती है. गोंडा में उन्होंने जनता से कहा कि आप तो अपनी शक्ति अपने नेता को दे दो भगवान के रूप में कलम चलेगी आपका हिस्सा आपको मिल जायेगा.
मंत्री ने साधा समाजवादी पार्टी पर निषाद
मंत्री ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि जब हमारा वोट बैंक सपा,बसपा,कांग्रेस के साथ था तब हो हीरो थे अब जीरो हो गए. उन्होंने कहा कि एक दिन हर जिले में एक सेना खड़ा करेगी निषाद पार्टी, एक समय निषाद पार्टी पवार में आएगी तो गोंडा में हर कार्यकर्ता को महल खड़ा करके दिया जाएगा.
मंत्री निषाद का केजरीवाल पर निशाना
कैबिनेट मंत्री केजरीवाल पे ली चुटकी, कहा अपनी खांसी पूरे दिल्ली वालो को दे दी. प्रदूषण बढ़ने से दिल्ली में मकान और कंट्रेक्सन रुक गया है.
मंत्री जी एक दिन के दौरे पर गोंडा आए थे.