Tuesday, July 22, 2025

मेरठ: धनतेरस पर परिवार के साथ हर्ष फायरिंग करने वाले शख्स का पिता गिरफ्तार

- Advertisement -

मेरठ में बुधवार को एक वीडियो वायरल हो रहा था. इस वीडियो में एक शख्स अपने परिवार के साथ अपने घर की छत से हवा में कई राउंड फायरिंग करता दिख रहा है. बाताया जा रहा है कि वीडियो मेरठ के जयभीम नगर के एक परिवार का है.

मामले में रिटायर्ड जवान गिरफ्तार
वीडियो के संज्ञान में आने के बाद पुलिस हरकत में आई. जांच में पता चला कि घटना जयभीम नगर के रहने वाले सेवानिवृत फौजी जगदीश सिंह के घर की है. पुलिस ने जगदीश सिंह को गिरफ्तार कर लिया. जबकि वीडियो में फायरिंग करता दिख रहा जगदीश का बेटा अनुज अभी फरार है.

डीएम को बंदूक का लाइसेंस को निरस्त कराने की सिफारिश भेजी
मेरठ के एसपी देहात केशव कुमार ने जानकारी दी कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. बंदूक को जब्त कर उसके लाइसेंस को निरस्त कराने के लिए डीएम को लिखा गया है. घटना रविवार धनतेरस के दिन की है. जबकि वीडियो बुधवार को वायरल किया गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि अनुज अपनी बहन, मां और छोटे भाई का बंदूक से फायरिंग करना सिखा रहा है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news