मेरठ में बुधवार को एक वीडियो वायरल हो रहा था. इस वीडियो में एक शख्स अपने परिवार के साथ अपने घर की छत से हवा में कई राउंड फायरिंग करता दिख रहा है. बाताया जा रहा है कि वीडियो मेरठ के जयभीम नगर के एक परिवार का है.
मेरठ-में बुधवार को एक वीडियो वायरल हो रहा था. इस वीडियो में एक शख्स अपने परिवार के साथ अपने घर की छत से हवा में कई राउंड फायरिंग करता दिख रहा है. पुलिस ने इस मामले में सेवानिवृत फौजी जगदीश सिंह को गिरफ्तार कर लिया है जबकि उसका बेटा फरार है. pic.twitter.com/ujI55LiTMr
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) October 28, 2022
मामले में रिटायर्ड जवान गिरफ्तार
वीडियो के संज्ञान में आने के बाद पुलिस हरकत में आई. जांच में पता चला कि घटना जयभीम नगर के रहने वाले सेवानिवृत फौजी जगदीश सिंह के घर की है. पुलिस ने जगदीश सिंह को गिरफ्तार कर लिया. जबकि वीडियो में फायरिंग करता दिख रहा जगदीश का बेटा अनुज अभी फरार है.
डीएम को बंदूक का लाइसेंस को निरस्त कराने की सिफारिश भेजी
मेरठ के एसपी देहात केशव कुमार ने जानकारी दी कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. बंदूक को जब्त कर उसके लाइसेंस को निरस्त कराने के लिए डीएम को लिखा गया है. घटना रविवार धनतेरस के दिन की है. जबकि वीडियो बुधवार को वायरल किया गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि अनुज अपनी बहन, मां और छोटे भाई का बंदूक से फायरिंग करना सिखा रहा है.