Thursday, December 12, 2024

Atiq Ahmad: AIMIM का साथ छोड़ BSP में शामिल अतिक अहमद का परिवार

माफिया और पूर्व सांसद अतीक अहमद (Atiq Ahmad) का परिवार 5 जनवरी को बीएसपी की सदस्यता ग्रहण करेगा. इसके साथ ही बुधवार को बीएसपी अतीक अहमद (Atiq Ahmad) की पत्नी शाइस्ता परवीन को प्रयागराज सीट से मेयर पद के लिए उम्मीदवार घोषित करेगी.

बताया जा रहा है कि अतीक अहमद का परिवार प्रयागराज में होने वाले कार्यकर्ता सम्मेलन में बीएसपी में शामिल होगा. इसी सम्मेलन में ही प्रयागराज सीट से शाइस्ता परवीन की मेयर के लिए उम्मीदवारी की भी घोषित की जाएगी.

ये भी पढ़ें- Bharat Jodo Yatra: अब श्रीराम जन्मभूमि के महासचिव चंपत राय ने भी की भारत…

मायावती की मुस्लिम वोट बैंक पर नज़र

अतीक (Atiq Ahmad) की पत्नी शाइस्ता को प्रयागराज से मेयर उम्मीदवार घोषित करने के साथ ही मायावती ने सहारनपुर सीट पर पार्टी नेता इमरान मसूद की पत्नी को भी उम्मीदवार घोषित किया है. माना जा रहा है कि निकाय चुनाव में मायावती मुस्लिम-दलित गठजोड़ बनाने की कोशिस कर रही है.

 

मायावती की चाल से ओवैसी चित

उत्तर प्रदेश में सियासी जमीन तलाश रहे एआईएमआईएम के चीफ असदउद्दीन ओवैसा को मायावती ने तगड़ा झटका दिया है. अतीक अहमद (Atiq Ahmad) का परिवार सिर्फ 16 महीने में ही ओवैसी की पार्टी में शामिल हुआ था. लेकिन अब उसने मायावती का दामन थाम लिया है.

आपको बता दें माफिया और पूर्व सांसद अतीक अहमद (Atiq Ahmad) इन दिनों गुजरात की साबरमती जेल में बंद है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news