रेलवे सुरक्षा बल के “डॉन” को 10,550 रूपए में नीलाम कर दिया गया. नीलामी की वजह ये थी कि “डॉन” नामक डॉग ने रेलवे सुरक्षा बल, मथुरा में अपना कार्यकाल पूरा कर लिया था. “डॉन” 7 सालों तक रेलवे पुलिस की शान रहा. “डॉन” को तब सर्विस में लिया गया था जब वो सिर्फ 2 महीने का था. डॉन ने 6 महीने तमिलनाडु में ट्रेनिंग ली थी. “डॉन” को रेलवे की तरफ से राजपत्रित अधिकारी की सुविधाएं और 10 हजार खर्चे मिलता था. लेकिन सात साल की सर्विस के बाद 12 सितंबर 2022 को डॉन को मेडिकल अनफिट घोषित किया गया.
#WATCH:Mathura| RPF dog 'Don' gets a new owner as he retires after service of 7 years
"I received him when he was 2 months old. I trained him &raised him like my child.Due to some medical condition,he is unable to discharge govt duties & hence he has been auctioned: R Verma,RPF pic.twitter.com/wPWIPt0jLd
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) December 14, 2022
डॉन में अपने हुनर से कई मामलों का किया था खुलासा
डॉन की कार्यकुशलता के मुरीद थे आरपीएफ के अफसर. नीलामी के बाद डॉन के हेंडलर की आंखें भर आई. भावुक आर वर्मा ने कहा, “जब वह 2 महीने का था तब मैंने उसे प्राप्त किया। मैंने उसे प्रशिक्षित किया और उसे अपने बच्चे की तरह पाला. कुछ चिकित्सीय स्थिति के कारण, वह सरकारी कर्तव्यों का निर्वहन करने में असमर्थ है और इसलिए उसे नीलाम कर दिया गया है.”
4 लोग ने लगाई थी बोली
वरुण सक्सेना होंगे अब डॉन डॉग के नए मालिक. 10 लोगों ने किया आवेदन नीलामी में 4 लोग हुए शामिल. 6 हजार की बोली से शुरू हुई नीलामी 10,550 पर छूटी. जिसके बाद “डॉन” को नया मालिक मिल गया.