मथुरा में नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप और फिर उसका गला दबाकर हत्या करने का मामला सामने आ है. नाबालिग लड़की दलित परिवार की बताई जा रही है. लड़की का शव खेत में मिला. जिस जगह शव मिला वो जगह उसके घर से सिर्फ 50 मीटर दूर है. बताया जा रहा है कि लड़की शुक्रवार देर शाम घर से शौच जाने के लिए निकली थी. जब काफी देर तक वो वापस नहीं आई तो परिवार ने उसकी तलाश शुरु की.
भाई है मामले में गवाह
बताया जा रहा है कि तलाश के दौरान भाई को खेतों से चिल्लाने की आवाज़ सुनाई दी. वो आवाज़ के पीछे कर जब उस जगह पहुंचा तो उसने तीन लड़कों को देखा जो उसकी बहन के साथ दुष्कर्म कर रहे थे. भाई को देख लड़के भाग गए.. भाई ने बताया की जब वो बहन के पास पहुंचा तबतक उसकी मौत हो गई थी. भाई के बताने पर गांववालों ने गांव के ही रहने वाले 3 आरोपियों में से दो योगेंद्र और देशराज को पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया. जबकि तीसरा आरोपी सचिन फरार हो गया था.
पुलिस ने किया मामला दर्ज
SSP मथुरा शैलेश कुमार पांडे ने बताया कि इस मामले में 2 आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया है एक कि तलाश जारी है. एसएसपी ने घटना की जानकारी देते हुए कहा, “ थाना महावन क्षेत्र में शाम में सूचना मिली कि खेत में एक नाबालिग युवती का शव मिला है. सूचना के बाद हम मौके पर पहुंचे और शव को शवगृह भेज दिया है. मृतका के परिजन आशंका जता रहे हैं कि उसके साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या की गई है. लोगों ने 2 आरोपियों को पकड़ा है. आगे की कार्रवाई की जा रही है. हम मामले में जल्द जांच पूरी कर दोषियों को सख्त सजा दिलाने का काम करेंगे.”