उत्तर प्रदेश के महोबा (Mahoba) जिले के एक सरकारी स्कूल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद प्रशासन हरकत में आया है. वीडियो में एक तांत्रिक छात्राओं का इलाज करता नज़र आ रहा है.
बीमार लड़कियों का इलाज करने बुलाया गया तांत्रिक
दरअसल स्कूल में बना खाना खाने से 15 लड़कियां बीमार हो गई. इन लड़कियों के इलाज के लिए स्कूल प्रशासन ने किसी डॉक्टर को बुलाने या लड़कियों को अस्पताल में भर्ती करने के बजाय, तांत्रिक को बुलाया. घटना महोबा (Mahoba) जिले के पनवाड़ी के महुआ गांव की है.
प्रशासन ने दिए जांच के आदेश
इस घटना का कथित तौर पर एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो महोबा (Mahoba) प्रशासन ने मामले का संज्ञान लिया. इसके बाद वरिष्ठ जिला और पुलिस अधिकारी स्कूल पहुंचे और तांत्रिक को परिसर से बाहर निकलवाया. छात्रों को इलाज के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया. संतोष की बात ये है कि चिकित्सकों का कहना है कि अब सब छात्राओं की हालत ठीक है. इस घटना के बाद जांच के आदेश भी जारी किए गए हैं.
ये भी पढ़े- Shah Rukh Khan: अगर कभी शाहरुख खान से मिला तो उन्हें जिंदा जला दूंगा- महंत परमहंस