शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के कानपुर विधायक इरफान सोलंकी ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. इरफान सोलंकी और उनके भाई रिजवान सोलंकी 9 नवंबर से फरार चल रहा थे. दोनों ने शुक्रवार को कानपुर कमिश्नर कैंप कार्यालय के सामने सरेंडर कर दिया.
मकान कब्जाने के मामले में तलाश रही थी पुलिस
9 नवंबर को थाना जाजमऊ में एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई थी कि रिजवान सोलंकी और इरफान सोलंकी उसको लगातार परेशान कर रहे हैं. उसके घर पर कब्ज़ा करना चाहते हैं और लगातार जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं. उनका आरोप था कि 7 नवंबर को जब वो घर पर नहीं थे तब दोनों ने उनके घर में आग लगा दी. इस शिकायत के आदार पर रिज़वान सोलंकी और इरफान सोलंकी के अलावा कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज़ कर कानूनी कार्रवाई की जा रही थी.
इरफान सोलकी ने विधायकों की कमेटी बना जांच की मांग की थी
वहीं इस मामले में विधायक इरफान सोलंकी खुद को बेकसूर बताते रहे है. उन्होंने मामला दर्ज होने के बाद एक वीडियो जारी कर मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष दोनों से विधायकों की एक कमेटी बनाकर इस मामले में जांच कराने की अपील की थी