अयोध्या:अपने प्रभु राम लाल की एक झलक पाने के लिए कल राम मंदिर Ram Mandir में भक्त जनों का सैलाब उमड़ पड़ा.सोमवार रात से ही लाखों लोग कतारों में खड़े दिखे. मंगलवार को सुबह 7 बजे गेट खुलते ही लोगों में अंदर जाने की होड़ मच गई.भीड़ और धक्का मुक्की में कुछ लोग बेहोश भी हुए.

Ram Mandir के श्रद्धालुओं से सीएम योगी ने की अपील
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आला अफसरों के साथ व्यवस्था बनाने के लिए खुद अयोध्या पहुंचे और लोगों को संयम बरतने की अपील की.दोपहर के बाद हालत काफी ठीक हो गए.श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखने देखते हुए अयोध्या के लिए यूपी रोडवेज की सभी बसें रोक दी गई हैं.लखनऊ, गोंडा और बस्ती की तरफ से चल रही स्पेशल बसें भी निरस्त कर दी गई.
भीड़ को रोकने के लिए ट्रैफिक अधिकारी एक्टिव
रामनगरी में भी अतिरिक्त भीड़ को रोकने के लिए ट्रैफिक अधिकारी एक्टिव हो गए हैं.अयोध्या के एंट्री पॉइंट उदया चौराहा, टेढी बाजार और हाईवे स्थित पेट्रोल पंप से सभी प्रकार के वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है.इन सभी जगह पर बैरियर लगाकर पुलिस को तैनात किया गया है, सिर्फ पास वाले लोगों को ही एंट्री मिलेगी. अयोध्या में भक्तों के जमावड़े से शहर के लोगों को काफी मुश्किलें झेलनी पड़ी.रामपथ और धर्मपथ पर वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई है. जाम से पुलिसकर्मी जूझते दिखे.
7 बजे से लेकर 11:30 बजे तक दर्शन कर सकते हैं भक्तगण
भक्तजन मंदिर में सुबह 7:00 बजे से लेकर 11:30 बजे तक दर्शन कर सकते हैं. इसके बाद संध्या में दोपहर 2:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक दर्शन किया जा सकता है. रामलाल की आरती में भी भक्त शामिल हो सकते हैं, लेकिन इसके लिए पहले पास बुक करवाना होगा. आरती के लिए मिलने वाला पास फ्री है और इसे ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों ही तरीकों से बुक किया जा सकता है.राम मंदिर ट्रस्ट की वेबसाइट पर पास ऑनलाइन बुक किया जा सकता है.ऑफलाइन पास राम जन्मभूमि के कैंप ऑफिस जाकर ले सकते हैं.इसके लिए वैलिड सरकारी पहचान पत्र दिखाना होगा.