Tuesday, January 6, 2026

Priyanka Gandhi: यूपी में कांग्रेस की यात्रा में राजनीति से ज्यादा भाई-बहन का प्यार हुआ ट्रेंड, हेटर्स बोले ये सनातन धर्म नहीं

मंगलवार को जब कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा लोनी बॉडर से यूपी में प्रवेश किया तो भाई-बहन के नटखटपन और प्यार की कुछ प्यारी तस्वीरें देखने को मिली तो वहीं कुछ भद्दे कमेंट भी नज़र आए. पहले बात करेंगे भाई बहन के प्यार की. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने लोनी में भाई राहुल गांधी का गर्मजोशी से स्वागत किया.

भाई ने ‘सत्य का कवच’ पहना है उनकी सुरक्षा की चिंता नहीं-प्रियंका

लोनी में मंच पर बोलते हुए बहन प्रियंका ने भाई के प्रति अपना प्यार और आदर दोनों दिखाया. प्रियंका ने कहा कि लोग कहते है ठंड से अपने भाई को बचाओ तो कोई कहता है कि इनकी सुरक्षा को लेकर डर नहीं लगता. प्रियंका ने कहा मैंने उनको जवाब दिया कि मेरे भाई ने ‘सत्य का कवच’ पहना है. मैं उनकी सुरक्षा को लेकर चिंतित नहीं हूं.”

अंबानी-अडानी ने कई बड़े नेताओं को खरीद लिया-प्रियंका

प्रियंका गांधी ने कहा कि मुझे मेरे भाई पर गर्व है. अंबानी-अडानी ने कई बड़े नेताओं को खरीद लिया है. लेकिन वे मेरे भाई को नहीं जीत सके. प्रियंका ने कहा “मैं आप सभी से आग्रह करता हूं कि हर गली, मुहल्ले और सड़कों पर प्रेम और सद्भाव की फ्रेंचाइजी खोलें. नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलनी है. यदि आप ऐसा नहीं करते हैं, तो विभाजनकारी राजनीति प्रबल होगी और बेरोजगारी और बढ़ती कीमतों के मुद्दे कभी हल नहीं होंगे. ”


लोनी के कार्यक्रम में भाई-बहन का निश्चल प्रेम भी देखने को मिला. राहुल और प्रियंका एक-दूसरे से बातचीत करते और गले मिलते नजर आए.

राहुल-प्रियंका के वीडियो पर लोगों ने किए भद्दे कमेंट

भाई बहन के प्यार का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ. मंगलवार से लेकर बुधवार तक कई ऐसे मौके आए जब #PriyankaGandhi टॉप ट्रेड में नज़र आया. लेकिन इस ट्रेंड के साथ ही कई ऐसे कमेंट भी किए गए जो बहुत ही घटिया थे.शुभ्रा शर्मा नाम की एक यूज़र ने ट्विट किया
“पठान हो या मेमुना बेगम का ढोंगी गांधी_ नशेड़ी बॉलीवुड का खान अश्लीलता से भारतीय संस्कृति खराब कर रहा दूसरा राजनीति मे गंदगी फैला रहा_घर पर बहन #PriyankaGandhi से लाड़ लड़ाने की फुरसत नही तो भारत तोड़ो यात्रा मे नित नई नौटंकी कर PM का सपना देख रहा लगे रहो. 2024_आएंगे तो मोदी ही”

इसी के साथ कुछ यूज़र अयोध्या के हनुमानगढ़ी मंदिर के महंत राजू दास की एक क्लीप भी शेयर कर रहे थे जिसमें कहा गया था कि बहन से प्यार करने का ये सनातन तरीका नहीं.

इसके साथ ही लालू सिंह सोधा नाम के एक यूज़र ने राहुल प्रियंका की तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा “बुजुर्ग भाई बहन का इटालियन प्यार…”

मुहब्बत के नाम पर लगातार सुर्खियां बटोर रहे हैं राहुल गांधी

आपको बता दें राहुल गांधी जब से भारत जोड़ो यात्रा लेकर निकले है वो लगातार नफरत का जवाब प्यार से देने की बात करते आ रहे है. राजस्थान में जब कुछ बीजेपी कार्यकर्ता उनकी यात्रा के किनारे खड़े होकर मोदी-मोदी नारे लगा रहे थे तब भी राहुल गांधी उन्हे फ्लाइंग किस देते नज़र आए थे. इसके बाद राहुल ने प्यार की दुकान वाला बयान दिया था जिसने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खिया बटोरी थी. इसके अलावा दिल्ली में कांग्रेस के स्थापना दिवस कार्यक्रम में मां सोनिया गांधी से लाड लड़ाता राहुल गांधी का वीडियो भी खूब वायरल हुआ था.

Latest news

Related news