Tuesday, March 11, 2025

यूपी में Officer transfer का सिलसिला, 6 आईएएस समेट 67 पीसीएस अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर

लखनऊ:राज्य सरकार ने बुधवार को कई अफसर के तबादले Officer transfer करते हुए उन्हें नई पोस्टिंग दी है.लखनऊ विकास प्राधिकरण में सचिव के पद पर तैनात रहे,पवन गंगवार को राज्य संपत्ति अधिकारी के पद पर नई पोस्टिंग दी गई है.इसी तरह लोक निर्माण विभाग में विशेष सचिव रहे केपी सिंह को शाहजहांपुर का नया नगर आयुक्त बनाया गया है.

Officer transfer में इन्हें मिला ये पदभार

शासन के अफसर से मिली जानकारी के अनुसार कई अन्य आईएएस व पीसीएस अफसरों के तबादले करते हुए उनकी पोस्टिंग की गई है हालांकि अभी नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग की तरफ से आदेश की लिस्ट जारी नहीं की गई है. पीसीएस अफसरों में जिनके तबादले हुए हैं, उनमें मुख्य रूप से दिनेश कुमार सिटी मजिस्ट्रेट जालौन को एडीएम एफआर गाजीपुर बनाया गया है. संजय कुमार उप जिलाधिकारी बिजनौर को सिटी मजिस्ट्रेट फर्रुखाबाद बनाया गया है. पीसीएस अरविंद कुमार द्विवेदी सिटी मजिस्ट्रेट अयोध्या को सचिव मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण मथुरा बनाया गया है.राजेश कुमार को सचिव मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण को ADM गाजियाबाद बनाया गया है.

विश्व भूषण मिश्रा बने काशी विश्वनाथ मंदिर के नए सीईओ

इसी तरह विवेक श्रीवास्तव एडीएम एफआर गाजियाबाद को लखनऊ विकास प्राधिकरण का नया सचिव बनाया गया है.विश्व भूषण मिश्रा अपरायुक्त वाराणसी को काशी विश्वनाथ मंदिर का नया सीईओ बनाया गया है.राजेश सिंह सिटी मजिस्ट्रेट मऊ को प्रयागराज का एडीएम एफआरएफ बनाया गया है. डॉक्टर सुनील कुमार वर्मा सचिव वाराणसी विकास प्राधिकरण को अपर आयुक्त प्रशासन वाराणसी, जगत प्रसाद को अपर आयुक्त प्रयागराज,राजेश कुमार श्रीवास्तव एसडीएम प्रयागराज को एडीएम नमामि गंगे ग्रामीण जलापूर्ति ललितपुर के पद पर नई तैनाती दी गई है.अजीत कुमार जायसवाल एसडीएम प्रयागराज को सिटी मजिस्ट्रेट जालौर और विनय कुमार सिंह सिटी मजिस्ट्रेट को मिर्जापुर को एडीएम प्रयागराज बनाया गया है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news