इटावा : समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल सिंह यादव ने नव वर्ष के मौके पर सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पहले हम सभी समाजवादियों को आरक्षण के लिए लड़ाई लड़नी पड़ी थी अब आरक्षण बचाने के लिए लड़ाई लड़नी पड़ेगी. अब सड़कों पर संघर्ष चलेगा.
सरकार दलितों का आरक्षण खत्म करना चाह रही है
पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार के पास बहुत समय था लेकिन सरकार ने कुछ नहीं किया. अब जो आयोग बन रहा है वो दो-ढाई साल पहले ही बनाना चाहिए था और समय से चुनाव कराना चाहिए था लेकिन सरकार पिछड़े वर्गों का आरक्षण खत्म करना चाह रही है. दलित लोगों का भी आरक्षण खत्म करना चाह रही है ये सरकार.
सरकार समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को परेशान कर रही है
शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि 2024 के चुनाव की वजह से समाजवादी पार्टी के लोगों को परेशान किया जा रहा है. उन्हें झूठे मुकदमों में फंसा कर जेल भेजा जा रहा है. कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न हम लोग बर्दाश्त नहीं कर सकते.
राहुल की भारत जोड़ो यात्रा एक अच्छी पहल है
बातचीत के दौरान राहुल गांधी के बारे में कहा कि राहुल गांधी ने जो भारत जोड़ो यात्रा की है यह अच्छा काम किया है और समाजवादी पार्टी का जो आदेश होगा उस पर हम चलेंगे.हमारा प्रयास रहेगा कि 2024 में भाजपा हराया जाय.
मायावती की बातों में कोई नहीं आने वाला
मायावती के सवाल पर शिवपाल यादव ने कहा कि पूरा प्रदेश उनके बारे में जानता है कि वह किन से मिली हुई है, किन के लिए काम कर रही हैं. सभी लोग जान चुके हैं उनकी बातों में अब कोई आने वाला नहीं है.