उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने सोमवार शाम को गौतमबुद्ध नगर, जौनपुर, बलिया, शामली और सुल्तानपुर के डीएम का तबादला कर दिया. इसके साथ ही महाराजगंज और प्रयागराज के मुख्य विकास अधिकारियों को भी बदला गया है. कुल मिलकर यूपी सरकार ने सोमवार को 14 आईएएस अधिकारियों का तबादला किया है.
जानिए नए डीएम के नाम
अनुज कुमार झा निदेशक पंचायती राज एंव मिशन निदेशक स्वच्छ भारत अभियान (ग्रामीण) से जौनपुर के डीएम बनाए गए है. वहीं जौनपुर के डीएम मनीष वर्मा को अब गौतमबुद्ध नगर का जिम्मेदारी दी गई है. इसी तरह जसजीत कौर को शामली की जगह सुल्तानपुर की सौंपी गई है. रवींद्र कुमार जो पहले विशेष सचिव आबकारी विभाग थे उन्हें बलिया का डीएम बनाया गया है. वहीं रविंद्र सिंह जो अबतक अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी, यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण थे उन्हें शामली के डीएम की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
किसको मिली क्या जिम्मेदारी
बात अगर बाकी तबादलों की करें को सुहास LY को सचिव खेल कूद बनाया गया है. नरेंद्र भूषण को प्रमुख सचिव औद्योगिक विकास की जिम्मेदारी दी गई है. सौम्या अग्रवाल कमिशनर बरेली के पद पर भेजी गयी हैं. वहीं, राजेश कुमार को निदेश उद्योग का कार्यभार सौंपा गया है. अजय चौहान पीडीडब्ल्यूडी प्रमुख सचिव बने रहेंगे.