Thursday, January 29, 2026

BANDA में मेमने के बर्थडे पर डीजे और केक,औलाद का मर्म कोई इनसे पूछे…..

बांदा 

आप कई जन्मदिन की पार्टियों में शामिल हुए होंगे और जन्मदिन में केक काटा होगा व गाजे-बाजे के साथ डांस भी किया होगा. लेकिन अगर हम आपसे पूछे कि क्या आप कभी बकरी के बच्चों यानी कि मेमनों के जन्मदिन की पार्टी में शामिल हुए हैं और आपने केक काटा है तो शायद आपका जवाब यही होगा कि नहीं, लेकिन यूपी के बांदा में एक ऐसा ही अनोखा जन्मदिन का उत्साह देखने को मिला है. यहां पर बकरी के दो मेमनों का धूमधाम से जन्मदिन मनाया गया. खास बात यह रही कि जन्मदिन पार्टी में केक भा काटा गया और डीजे की धुन पर लोगों ने नाच गाना भी किया. इसके अलावा मेमनों को फूल मालाएं पहनाकर धूमधाम से सेलिब्रेट किया गया और इसमें पूरे मोहल्ले के लोग बढचढ़ कर शामिल भी हुए.

दरअसल बांदा शहर के कांशीराम कालोनी में यह अनोखा जन्मदिन मनाया गया है. यहां के रहने वाले राजा नाम के व्यक्ति ने बड़े धूमधाम से अपनी बकरी के दो मेमनों का जन्मदिन मनाया और पूरे मोहल्ले के लोगों को पार्टी भी दी. राजा से जब हमने बात की और जाना कि आखिर मेमनों का जन्मदिन वह क्यों मना रहे हैं. तो उन्होंने कहा कि मेरी कोई औलाद नहीं है और 1 साल पहले पैदा हुए इन बच्चों का आज उन्होंने जन्मदिन मनाया है. राजा ने कहा कि मैं इन दोनों बच्चों को अपने बच्चों की तरह ही पालता हूं. और अपने साथ ही लिए रहता हूं. मैं रिक्शा चालक हूं और रिक्शे में इन दोनों को बैठाकर दिन भर घूमता हूं.

Latest news

Related news