वाराणसी सोमवार को फूलों से महकेगा तो 10 लाख दियों से जगमगाएगा. काशी में सोमवार को ‘देव दीपावली’ मनाई जाएगी. इस मौके पर घाटों को रौखन करने के लिए 10 लाख से अधिक दीये जलाए जाएंगे. इसके साथ ही घाटों की सजावट के लिए 80 लाख रुपये के फूलों भी लगाए जाएंगे.
इस मौके पर मां गंगा के ज़मीन पर आने की कहानी सुनाई जाएगी. इसके साथ ही घाटों का मुख्य आकर्षण बनेंगी अन्य धार्मिक कहानियां जिन्हें मां गंगा के अवतरण की कहानी के साथ सुनाया जाएगा. इसके अलावा भगवान शिव के भजन भी लोगों का मोह मोह लेंगे.
‘दिव्य’, ‘भव्य’ और ‘शानदार’ होगा आयोजन-प्रशासन
प्रशासन ने इस आयोजन को ‘दिव्य’, ‘भव्य’ और ‘शानदार’ बनाने के लिए सभी तैयारियां की हैं. देव दीपावली पर गंगा किनारे के 88 घाटों को 10 लाख दीयों से जला रिकोर्ड बनाया जाएगा. साथ ही काशी विश्वनाथ मंदिर को भी फूलों से सजाया जाएगा.
कार्यक्रम की शुरुआत शाम 5.15 बजे दीयों को रोशन करने से होगी. इसके बाद शाम 7 बजे लेजर लाइट एंड साउंड शो होगा. इस 3डी लेज़र शो के जरिए काशी की ऐतिहासिक इमारतों की धार्मिक कहानियों को जिंदा किया जाएगा. साथ ही भक्ति के इस माहौल को बनाए रखने के लिए भगवान शिव के भजन भी बजाए जाएंगे. ये लेज़र शो आठ मिनट का होगा इसके बाद शाम 7.40 बजे घाट पर आतिशबाजी का कार्यक्रम होगा.

