अय़ोध्या में दीपोत्सव 2022 के लिए देश भर से श्रद्धालुओं का आना शुरु हो गया है. इस मौके पर किसी भी अनचाही स्थिति से बचने के लिए स्वस्थ्य विभाग भी एलर्ट मोड में है.23 अक्तूबर को होने वाले दीपोत्सव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने खास तैयारी की है.इसके लिए राजकीय श्रीराम चिकित्सालय को सेफ हाउस बनाया गया है.
रामनगरी के अलग-अलग स्थानों पर उपचार केंद्र बनाए गए हैं. जहां पर चिकित्सक फार्मासिस्ट, सहायक की तैनाती की गई है.आयोजन की महत्ता व अयोध्या की संवेदनशीलता को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के लोग मुस्तैद हैं.दीप उत्सव के कार्यक्रमों के लिए राम की पैड़ी, नागेश्वरनाथ, हनुमानगढ़ी, राम जन्मभूमि, कनक भवन, बस स्टॉप, रेलवे स्टेशन, झुनकी घाट, साकेत पेट्रोल पंप, हनुमान गुफा, कारसेवकपुरम और पक्काघाट पर उपचार केंद्र बनाए गए हैं.प्रत्येक पर चिकित्सक, फार्मासिस्ट व वार्डब्वॉय तैनात किया गया है. 23 अक्तूबर को मंडल के अन्य जिलों से एंबुलेंस, चिकित्सक, फार्मासिस्ट, सहायक की मांग की गई है.