Saturday, January 17, 2026

रामपुर और मैनपुरी उपचुनाव के लिए तारीखों का एलान, 10 दिसंबर तक पूरी हो जाएंगी प्रक्रिया

यूपी की एक विधानसभा और एक लोकसभा सीट पर उपचुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी गई है. एसपी के दिग्गज आज़म खान की सदस्यता रद्द होने से खाली हुई रामपुर सीट और एसपी संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन से खाली हुई मैनपुरी लोकसभा सीट पर 5 दिसंबर को मतदान होगा और नतीजे गुजरात विधानसभा चुनाव के साथ 8 दिसंबर को आएंगे

क्या है चुनाव का पूरा शेड्यूल
आपको बता दें 10 नंवबर को मैनपुरी और रामपुर सीट पर उपचुनाव के लिए अधिसूचना जारी होगी. नामांकन के लिए 17 नवंबर तक समय दिया गया है. 18 नवंबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी, जबकि 21 नवंबर तक प्रत्याशी अपना नामांकन वापस ले पाएंगे. दोनों सीटो पर मतदान 5 दिसंबर यानी सोमवार को होगा. मतगणना के लिए 8 दिसंबर यानी गुरुवार को दिन तय किया गया है.

बिहार, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भी होंगे उपचुनाव
यूपी की दो सीट मैनपुरी और रामपुर के साथ ही बिहार, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भी उपचुनाव होंगे. बिहार की कुरहनी विधानसभा सीट, राजस्थान में सरदारशहर और छत्तीसगढ़ की भानुप्रतापपुर सीट पर 10 दिसंबर तक ही चुनाव पूरे करा लिए जाएंगे.

Latest news

Related news