एटा: उत्तर प्रदेश की एटा से बड़ी खबर सामने आई है . जिसमें भारतीय किसान यूनियन “भानू” के राष्ट्रीय प्रवक्ता केपी सिंह ने किसान आयोग को लेकर बड़ा बयान दिया है.
क्या है मामला?
देश के गृह मंत्री राजनाथ सिंह और कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह ने 12 दिसम्बर 2020 को किसान आयोग के गठन करने का वादा किया था. जिससे भानू के सभी देश के किसानों ने केंद्र में बीजेपी सरकार को समर्थन दिया था. लेकिन उसके बाद फिर केंद्र सरकार और यूपी सरकार अपना वादा भूल गई . फिर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी विधानसभा चुनावों को लेकर “भानु” के राष्ट्रीय अध्यक्ष भानु प्रताप से किसान आयोग को गठित करने की बात कही गई थी .
मोदी और योगी सरकार को ‘भानु’ की धमकी
लेकिन सत्ता में आते ही केंद्र और यूपी सरकार में आने के बाद सभी अपना वादा पूरा नहीं कर पाए . ऐसे में अब “भानु” के राष्ट्रीय अध्य्क्ष भानु प्रताप सिंह ने अपने बेटे की पुण्य तिथि पर बड़ा एलान किया है. भानु संगठन 11 फरवरी से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठने को लेकर केंद्र और यूपी सरकार को चेतावनी दे रहे हैं .
उनका कहना है कि केन्द्र सरकार की गलत नीतियों की वजह से कई सालों पहले 24 जनवरी को उनका बेटा शहीद हो गया था,”भानु” के राष्ट्रीय अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने आज उनके पुत्र की पुण्यतिथि पर देश के सभी किसान संगठनों से अपील की है कि सभी किसान संगठन इस किसान हित में किसान आयोग की माँग को अपना समर्थन दें और आंदोलन में सहयोग करें. देश का किसान रहेगा तब देश के अन्य सेक्टर रहेंगे. इस एलान के बाद से फिर एक बार सरकार की चिंतायें बढ़ गई है.