Wednesday, April 23, 2025

बलिया: अतिक्रमण की ज़मीन से हनुमान की मूर्ति हटाने गए 5 पुलिसकर्मी घायल

उत्तर प्रदेश के बलिया में अतिक्रमण हटाने गई पुलिस पर स्थानिय लोगों ने हमला कर दिया. हमले में 5 पुलिसकर्मी घायल हो गए है. घटना सोमवार की है. पुलिस का कहना है कि रविवार रात बहादुरपुर कारी गांव में सरकारी जमीन पर भगवान हनुमान की मूर्ति स्थापित करने की जानकारी मिली थी. जिसपर कार्रवाई करने जब पुलिस पहुंची तो गांववालों ने उसपर हमला कर दिया.

मामले में 7 गिरफ्तार 76 के खिलाफ मामला दर्ज
पुलिस ने इस मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया है. जबकि 76 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. प्रशासन के मुताबिक सार्वजनिक संपत्ति क्षति रोकथाम अधिनियम और आपराधिक कानून संशोधन अधिनियम सहित भारतीय दंड संहिता की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. मुकदमे में 36 लोग नमित है जबकि अज्ञात को मिलाकर कुल 76 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

प्रशासन ने खाली कराई सरकारी ज़मीन
प्रशासन के मुताबिक मामला सरकारी ज़मीन पर अवैध कब्जे का था. पुलिस का आरोप है कि गांववालों ने सरकारी ज़मीन पर मूर्ति स्थापित कर उसे कब्जा करने की कोशिश की. जिसकी सूचना मिलने पर सोमवार को जिला प्रशासन, पुलिस और राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची. अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने लोगों को मूर्ति हटाने के लिए कहा और बताया की सरकारी ज़मीन पर बिना इजाजत इस तरह मूर्ति स्थापित नहीं कि जाती तो स्थानीय लोग नाराज़ हो गए और उन्होंने सरकारी अफसरों पर पत्थर और लाठी से हमला कर दिया. इस घटना में थाना प्रभारी राज कुमार सिंह समेत अन्य 4 लोगों घायल हो गए. घायलों को रतसाड के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

घटना के बाद इलाके में तनाव है हलांकि पुलिस का कहना हे कि हालात काबू में हैं और इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. इसके साथ ही सरकारी ज़मीन से मूर्ति हटा दी गई है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news