बहराइच में दो दिन पहले हुए एक हत्या के मामले को पुलिस ने सुलझाने का दावा किया है. पुलिस का कहना है कि हत्या कि वजह खेत से गन्ना चुराना था. पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. घटना बहराइच के हुजूरपुर इलाके के गुलरिया गाजीपुर की है.
48 घंटे में सुलझाया मामला
एसपी प्रशांत वर्मा के नेतृत्व में बहराइच पुलिस ने दो दिन में हत्या का खुलासा करने का दावा किया है. पुलिस ने इस मामले में 2 अभियुक्तों को भी गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए अभियुक्त रामदेव और शौकत अली पर आरोप है कि उन्होंने मृतक को खेत से गन्ना चुराते देख और उसपर लाठी से हमला कर दिया. यही चोट मृतक के लिए जानलेवा साबित हुई. पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया है.

