गुरुवार को रामपुर कोर्ट ने समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान को हेट स्पीच के मामले में दोषी करार दिया है. आज 3 बजे उस मामले में फिर सुनवाई होगी और कोर्ट आज़म खान को सजा सुनाएगा. संभावना जताई जा रही है कि सुनवाई के दौरान आज़म खान कोर्ट में मौजूद रहेंगे.
पीएम और सीएम को कहें थे अपशब्द
रामपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट ने जिस मामले में आज़म खान को सजा सुनाई है वो 2019 लोकसभा चुनाव से जुड़ा है. आजम खान ने रामपुर की मिलक विधानसभा सीट पर चुनाव प्रचार के दौरान आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था. जिसको लेकर बीजेपी नेता आकाश सक्सेना ने पुलिस में मामला दर्ज कराया था. बताया जा रहा है कि आज़म खान ने पीएम मोदी, सीएम योगी और तत्कालीन डीएम को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणियां की थीं.