Tuesday, January 27, 2026

हेट स्पीच मामले में समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान दोषी करार

गुरुवार को रामपुर कोर्ट ने समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान को हेट स्पीच के मामले में दोषी करार दिया है. आज 3 बजे उस मामले में फिर सुनवाई होगी और कोर्ट आज़म खान को सजा सुनाएगा. संभावना जताई जा रही है कि सुनवाई के दौरान आज़म खान कोर्ट में मौजूद रहेंगे.

पीएम और सीएम को कहें थे अपशब्द
रामपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट ने जिस मामले में आज़म खान को सजा सुनाई है वो 2019 लोकसभा चुनाव से जुड़ा है. आजम खान ने रामपुर की मिलक विधानसभा सीट पर चुनाव प्रचार के दौरान आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था. जिसको लेकर बीजेपी नेता आकाश सक्सेना ने पुलिस में मामला दर्ज कराया था. बताया जा रहा है कि आज़म खान ने पीएम मोदी, सीएम योगी और तत्कालीन डीएम को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणियां की थीं.

Latest news

Related news