आगरा
गुरुवार को ताज नगरी आगरा में एक बेहद खूबसूरत नजारा देखने को मिला. एक अमेरिकी दंपत्ति अपनी शादी की तीसरी सालगिरह पर भारत घूमने पहुंचा. प्रेम की निशानी ताजमहल देखने के बाद उसे भारतीय संस्कृति और इसके तौर तरीके इतने पसंद आये कि उन्होने हिंदु रीति रिवाज से शादी करने की मन बना लिया. दंपत्ति ने मंदिर में जाकर पूरे भारतीय रीति रिवाज से मंत्रोच्चारण के साथ पुनर्विवाह किया.अपनी शादी के लिए इस जोड़े ने मुहब्बत की निशानी ताजमहल को अपना साक्षी बनाया. जोड़े ने बाकायदा शादी की वचन लिये और फेरे लगाये.