Thursday, August 7, 2025

Vaishali Express fire: 12 घंटे के भीतर इटावा में दूसरा ट्रेन हादसा, दिल्ली-सहरसा वैशाली एक्सप्रेस में लगी आग, 19 घायल

- Advertisement -

गुरुवार तड़के दिल्ली-सहरसा वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस के एक कोच में आग लग गई, यह उत्तर प्रदेश के इटावा के पास 10 घंटे के भीतर दूसरी ऐसी घटना है. एस-6 कोच में रात करीब 2 बजे आग लग गई, जिससे 19 यात्री घायल हो गए, जिनमें से 11 गंभीर रूप से झुलस गए.

यात्रियों ने दी एस-6 कोच से धुआं निकलने की जानकारी

ट्रेन नंबर 12554, नई दिल्ली से बिहार के सहरसा जा रही थी जब यह घटना घटी. रात करीब 2.12 बजे इटावा पहुंचने पर यात्रियों ने एस-6 कोच से धुआं निकलते देखा और तुरंत अधिकारियों को सूचित किया. ट्रेन को मैनपुरी जंक्शन से पहले रोक दिया गया था.

सुबह 6 बजे सहरसा के लिए हुई रवाना

सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी) और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के प्रयासों के बावजूद आग पर काबू पाने में एक घंटा लग गया. आग बुझाने के बाद प्रभावित कोच को अलग कर दिया गया और ट्रेन सुबह 6 बजे अपनी यात्रा फिर से शुरू कर दी.

इटावा में 12 घंटे में आग लगने की दूसरी घटना

दिल्ली-सहरसा वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस लगी आग पिछले 12 घंटे में इटावा में हुआ दूसरा ट्रेन हादसा थी. इससे पहले दरभंगा जा रही हमसफ़र एक्सप्रेस के भी 3 डब्बों में आग लग गई थी.
बुधवार को दिल्ली-दरभंगा सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन 02570 दरभंगा क्लोन स्पेशल के एस1 कोच में उस वक्त आग लग गई जब ट्रेन उत्तर प्रदेश के सराय भोपत रेलवे स्टेशन से गुजर रही थी. जानकारी के मुताबिक जब ट्रेन स्टेशन से गुज़र रही थी तभी स्टेशन मास्टर ने एक कोच से धुआ निकलते देख ट्रेन को रोका और सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया. जिससे एक बड़ा हादसा होते बच गया. उत्तर मध्य रेलवे के सीपीआरओ ने बताया कि घटना में कोई घायल या हताहत नहीं हुआ है. हादसे के बाद ट्रेन के एस-1, एस-2, एस-3 तीनों डिब्बों को अलग कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें-Rajasthan election:एक साथ नज़र नहीं आ रहे, सब एक साथ है, एक साथ रहेंगे…” राहुल गांधी

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news