Monday, February 24, 2025

उत्तराखंड में इनामी बदमाश का मुठभेड़ करने गई पुलिस और बदमाशों की फायरिंग में महिला की मौत

 

मुरादाबाद पुलिस की फायरिंग से महिला की मौत के बाद उत्तराखंड में कुंडा के भरतपुर गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है. पुलिस का कहना है कि एक पचास हजार के इनामी बदमाश को पकड़ने के लिए मुरादाबाद पुलिस उसका पीछा कर रही थी, तभी बदमाश भागते भागते उत्तराखंड के कुंडा थाना क्षेत्र के भरतपुर में एक स्थानीय नेता गुरुताज भुल्लर के घर मे जा घुसा. पुलिस के मुताबिक बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग की, जवाब में पुलिसकर्मियों ने भी फायरिंग की.इस फायरिंग के बीच में भुल्लर की पत्नी गुरप्रीत को गोली लग गई ,आनन फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई.पुलिस फायरिंग के बीच गोली लगने और मौत के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस टीम को घेर लिया और धरने पर बैठ गये हैं.

परिजनों समेत अन्य ग्रामीणों ने कुंडा चौराहे पर जाम लगा दिया. गुस्साए परिजन  समेत करीब 400 से अधिक ग्रामीण कुंडा चौराहे पर बैठ गए हैं. ग्रामीणों ने हाईवे पर जाम लगाया है.

पुलिस के मुताबिक उनके तीन जवान इस मुठभेड़ में घायल हैं औऱ उनकी हालत नाजुक बनी हुई है. हालांकि मामला दो राज्यों का होने कारण थोड़ा पेंचिंदा हो गया है.उत्तराखंड पुलिस हेडक्वाटर ने कहा है कि जल्द इस मामले में कानूनी कार्रवाई करेंगे.

डीआईजी ने मीडिया को बताया कि पुलिस टीम 50 हजार के इनामी गैंगस्टर जफर का पीछा कर रही थी. ठाकुरद्वारा में 13 सितंबर को एसडीएम की टीम को बंधक बनाकर बजरी का डंपर छीन ले जाने के मामले में खनन माफिया जफर वांटेड था. जफर की लोकेशन मिलने पर ठाकुरद्वारा पुलिस और एसओजी की टीम उसका पीछा कर रही थी. जफर अपने गुर्गों के साथ उत्तराखंड की ओर भाग निकला.

जफर ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. इस बीच वह उत्तराखंड में काशीपुर से पहले कुंडा थाना क्षेत्र के गांव भरतपुर में एक नेता के घर जा छुपा. यहां से उसने पुलिस टीम पर फायरिंग की. जिसमें मुरादाबाद पुलिस के दो कांस्टेबल गोली लगने से घायल हो गए. दो सिपाहियों को गोली लगने के बाद मुरादाबाद पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की. पुलिस का कहना है कि पुलिस टीम और बदमाशों की फायरिंग के बीच महिला को पत्नी को गोली लगी. मुरादाबाद रेंज के डीआईजी शलभ माथुर ने पूरे मामले की जानकारी दी. डीआईजी माथुर ने बताया कि उनकी टीम के पांच सिपाही घायल है, जिनमें एक की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है.

पुलिस का कहना है कि महिला को गोली दुर्घटनावश लगी है. लेकिन महिला की मौत से नाराज परिजन और स्थानीय लोग पुलिस के विरोध में कुंडा में धरने पर बैठ गये हैं.  पूरे मामले में उत्तराखंड पुलिस ने निष्पक्ष जांच और कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news