Thursday, January 29, 2026

Gram Panchayat से 126 पंचायत सहायकों ने इस्तीफा दिया,जानें क्या है कारण

लखनऊ : कई जिले में 126 ग्राम पंचायत Gram Panchayat सहायकों ने पंचायत राज विभाग को अपना इस्तीफा सौंप दिया है.ग्राम पंचायतों में तैनात पंचायत सहायकों का नौकरी से मोहभंग होने लगा है. शुरूआत में इस नौकरी के लिए गांव के युवाओं ने कड़े जतन किए थे.अधिकतर इस्तीफों में नौकरी छोड़ने का कारण कम मानदेय दिया गया है.सहायकों ने कम मानदेय का हवाला देते हुए नौकरी से त्यागपत्र दिया है.

Gram Panchayat से 126 पंचायत सहायकों ने इस्तीफा दिया

ग्राम पंचायतों में शासन ने पंचायतों में पंचायत सहायक रखने के आदेश दिए थे. छह हजार रुपये के मानदेय पर इनका सेलेक्शन हुआ था.पंचायत राज विभाग ने आरक्षण और शैक्षिणक योग्यता के आधार पर मेरिट बनाकर चयन किया.हर साल जिले में बड़ी संख्या में पंचायत सहायक नौकरी से इस्तीफा देते हैं.बाद में इनका चयन भी ग्राम पंचायत स्तर पर होता है और कम मानदेय की समस्या रहती है.अनुमान है अभी और पंचायत सहायकों के इस्तीफे आ सकते हैं.पंचायत राज विभाग के अनुसार जिले के अगौता, अनूपशहर,अरनियां, बीबीनगर, डिबाई, बुलंदशहर, दानपुर, गुलावठी,जहांगीराबाद, खुर्जा, लखावर्टी, पहासू , शिकारपुर, सिकंदराबाद,स्याना व ऊंचागांव से 126 पंचायत सहायकों ने इस्तीफे दिए हैं.विभाग के अनुसार कुछ ग्राम पंचायतों में सहायकों को हटाया गया है.

DRPO ने शासन को अवगत करवाया

जिले के 16 ब्लॉक में 946 ग्राम पंचायतें हैं. सभी में पंचायत सहायक बनाए गए थे. अब 126 ने इस्तीफा दे दिया है तो 820 ग्राम पंचायतों में सहायक रह गए हैं.ऐसे में अब यह गांव बिना पंचायत सहायकों के चल रही हैं.गांवों के कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं.DRPO ने बताया कि शासन को इसके बारे में अवगत करा दिया गया है.जल्द ही नए पंचायत सहायकों का चयन कर लिया जाएगा.

Latest news

Related news