उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आजकल गुजरात चुनाव में व्यस्त है. जैसे- जैसे गुजरात में चुनाव की तारीख करीब आ रही है उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की सभाएं भी बढ़ती जा रही है. शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने गुजरात में तीन जन सभा की. सुबह सीएम योगी मोरबी के वांकानेर में थे तो दोपहर में भरूच के झगड़िया विधानसभा क्षेत्र में शाम को अपनी तीसरी जनसभा के लिए योगी गुजरात के चोर्यासी विधानसभा क्षेत्र में थे.
सीएम योगी ने पहली जनसभा मोरबी में
मोरबी में योगी आदित्यानाथ ने हाल में हुए मोरबी पुल हादसे का जिक्र भी किया. उन्होंने कहा-”विगत दिनों मोरबी में हुई दुर्घटना में जिन लोगों ने अपने परिजनों, निकट संबंधियों को खोया उन सबके प्रति विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए कामना भी करता हूं. पूरा देश मोरबी के लोगों के साथ खड़ा था.”
दोपहर में भरूच में की दूसरी जनसभा
भरूच के झगड़िया की जनसभा में योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी की तारीफ की. उन्होंने कहा-“जब कांग्रेस के भ्रष्टाचार, अनाचार, अराजकता के कारण पूरा देश के नागरिकों के सामने असमंजस की स्थिति, अविश्वास का माहौल था. उन स्थितियों में गुजरात के तत्कालीन CM और आज के PM नरेंद्र मोदी को देश ने नेतृत्व का मौका दिया
शाम को चोर्यासी विधानसभा क्षेत्र में की जनसभा
वहीं, चोर्यासी विधानसभा क्षेत्र में सीएम योगी ने आज भारत ने ब्रिटेन को पीछे छोड़ दिया है. उन्होंने पीएम के नेतृत्व की तारीफ करते हुए कहा- “जिस ब्रिटेन ने हमपर 200 वर्षों तक शासन किया था। आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर PM मोदी के नेतृत्व में भारत ब्रिटेन को पीछे छोड़कर विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था भी बन गया है”
कब होगा चुनाव
आपको बता दें गुजरात में दो चरणों में मतदान होगा. पहला चरण 1 दिसंबर को तो दूसरा चरण का मतदान 5 दिसंबर को होगा. वोटों की गिनती 8 दिसंबर को होगी.
गुजरात चुनाव में एक दिन में तीन-तीन सभाएं कर रहे है उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.