Friday, December 27, 2024

Utt flight summer schedule : देहरादून एयरपोर्ट पर 31 मार्च से फ्लाइट्स की संख्या हो जाएगी दोगुनी, यात्रा सीजन में मिलेगा लाभ 

देहरादून  नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए)  ने आगामी 31 मार्च से Utt flight summer schedule समर शेड्यूल 2024 को लागू कर दिया है. इस समर शेड्यूल में देहरादून एयरपोर्ट पर कुल 25 फ्लाइटों को मंजूरी दी गई है. जिसके बाद एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स की संख्या लगभग दोगुनी हो जाएगी. शेड्यूल लागू होते ही सभी फ्लाइट्स के समय में भी कुछ बदलाव आ जाएगा. समर शेड्यूल 31 मार्च से लेकर 26 अक्टूबर तक लागू रहेगा. प्रदेश में चारधाम यात्रा और पर्यटन सीजन शुरू होने वाला है. फ्लाइटो्स की संख्या बढ़ने से पर्यटन और यात्रा सीजन में इसका लाभ मिलेगा. अन्य राज्यों में गर्मियों की छुट्टियां भी शुरू हो गई है. जिस कारण एयरपोर्ट पर हवाई यात्रियों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. जिस कारण विमानन कंपनियों ने अपनी फ्लाइट्स की संख्या बढ़ा दी है.

एयरपोर्ट पर देश के प्रमुख शहरों दिल्ली, मुंबई, जयपुर, हैदराबाद, अहमदाबाद, लखनऊ आदि के लिए दो या उससे अधिक फ्लाइटें मौजूद हैं. रीजनल कनेक्टिविटी के तहत पिथौरागढ़, पंतनगर और अमृतसर को भी सीधी फ्लाइट से जोड़ा गया है. देहरादून एयरपोर्ट पर 31 मार्च से लेकर 26 अक्टूबर तक के फ्लाइट शेड्यूल में दिल्ली, अहमदाबाद, मुंबई, अमृतसर, जयपुर, पिथौरागढ़, पुणे, हैदराबाद, पंतनगर, लखनऊ, प्रयागराज, बंगलूरू, हिसार के लिए फ्लाइटों को मंजूरी दी गई है. इसमें इंडिगो की कुल 18, विस्तरा की दो, एलायंस एयर की चार और फ्लाईबिग की एक फ्लाइट शामिल है. पिछले समर शेड्यूल में 26 फ्लाइटों को मंजूरी मिली थी. जिसमें अकाशा और गो फर्स्ट की फ्लाइट भी शामिल थी. अकाशा ने शेड्यूल के बावजूद अपनी फ्लाइट शुरू नहीं की थी. इस बार किसी नई एयरलाइंस का शेड्यूल में नाम नहीं है. इंडिगो अभी भी सबसे अधिक फ्लाइट संचालित करने वाली विमानन कंपनी बनी हुई है.

देहरादून के लिए जारी समर शेड्यूल सूची

क्रंम संख्याएयरलाइंसआगमनप्रस्ताथानशहरइस दिन आएगी
1इंडिगो7:258:00 सुबहदिल्लीसप्ताह में सभी दिन
2इंडिगो8:008:30अहमदाबादसभी दिन
3इंडिगो9:109:45अहमदाबादसिर्फ बुधवार
4इंडिगो9:4010:10दिल्लीसभी दिन
5एलायंस एयर10:0010:25पंतनगरसोम, बुध, शुक्र, रवि
6इंडिगो10:3510:55जयपुरसभी दिन
7फ्लाईबिग3:5510:50पिथौरागढसभी दिन
8इंडिगो11:0511:45मुंबईसभी दिन
9इंडिगो11:2512:00हैदराबादसभी दिन
10इंडिगो11:2512:05हैदराबादसिर्फ शनिवार
11एलाायंस एयर1:201:45अमृतसरसोम, बुध, शुक्र, रवि
12इंडिगो1:402:00लखनऊबुध छोड़ सभी दिन
13इंडिगो1:502:15प्रयागराजसभी दिन
14विस्तारा2:202:55मुंबईसभी दिन
15विस्तारा2:15 3:20दिल्लीसभी दिन
16इंडिगो3:504:20लखनऊसभी दिन
17इंडिगो4:10 4:45दिल्लीसभी दिन
18इंडिगो5:05 5:50पुणेसभी दिन
19इंडिगो5:358:05बंगलूरूसभी दिन
20इंडिगो 5:356:10मुंबईसभी दिन
21इंडिगो5:458:25दिल्लीसभी दिन
22एलायंस एयर6:056:30हिसारसोम, बुध, शुक्र, रवि
23एलायंस एयर6:056:30दिल्लीसोम, मंगल, बृह, शुक्र, शनि
24इंडिगो6:557:15जयपुरसभी दिन
25इंडिगो7:308:05दिल्लीसभी दिन

 

ये भी पढ़ें:- Mukhtar Ansari: पोस्टमार्टम शुरु, उमर अंसारी बांदा मेडिकल कॉलेज पहुंचे, ग़ाज़ीपुर में होगा अंतिम संस्कार, अब्बास की पेरौल के लिए हाई कोर्ट में दी अर्जी

तीसरे स्थान पर इंडिगो की फ्लाइट का शेड्यूल तीन अप्रैल से 23 अक्टूबर तक के लिए है. 10 नंबर पर इंडिगो की फ्लाइट का शेड्यूल छह अप्रैल से 26 अक्टूबर तक का है. 12 नंबर पर इंडिगो की फ्लाइट का शेड्यूल एक अक्टूबर से 26 अक्टूबर तक का है. बाकि सभी फ्लाइटों का शेड्यूल 31 मार्च से 26 अक्टूबर तक का है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news